छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ एसआई रिजल्ट, सीएम विष्णुदेव साय ने चयनित अभ्यर्थियों से की मुलाकात, कही ये बात - CM VISHNUDEO SAI

दिवाली पर छत्तीसगढ़ एसआई रिजल्ट घोषित होने के बाद चयनित अभ्यर्थी काफी खुश है.

CM VISHNUDEO SAI
दिवाली पर छत्तीसगढ़ एसआई रिजल्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 29, 2024, 9:53 AM IST

रायपुर:दिवाली परछत्तीसगढ़ एसआई रिजल्ट घोषित होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों की खुशियां दोगुनी हो गई है. परीक्षाफल घोषित होने से उत्साहित अभ्यर्थियों ने नवा रायपुर सर्किट हाउस में मख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की और उनका आभार जताया. चयनित अभ्यार्थियों में से लगभग 30 से 40 अभ्यर्थी इस अवसर पर मौजूद रहे. अभ्यर्थियों के साथ उनके परिजन भी मौजूद रहे. उन्होंने सीएम साय को फूलों की माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर खुशी जताई.

चयनित अभ्यर्थी के परिजनों ने सीएम साय को खिलाई मिठाई:भिलाई से आई दुलारबाई देवांगन के नाती और नाती बहू का चयन एसआई भर्ती में होने से उन्होंने सीएम साय को अपने हाथों से मिठाई खिलाकर उनके प्रति आभार जताया. उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि लंबे इंतजार के बाद उनके नाती तिलक देवांगन और नाती बहू भारती देवांगन का चयन हुआ है.

चयनित अभ्यर्थियों के परिजनों से मिले सीएम साय (ETV Bharat Chhattisgarh)

सीएम साय ने अभ्यर्थियों को दी शुभकामनाएं: मुख्यमंत्री साय ने चयनित अभ्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. सीएम ने कहा इस साल आप सबकी दीपावली अच्छी होगी. आप लोग अपने चयन की खुशियां मनाएं. दिवाली और राज्य स्थापना दिवस पर दीप जलाएं.

सीएम साय ने चयनित अभ्यर्थियों से की मुलाकात (ETV Bharat Chhattisgarh)

नक्सली चुनौती के साथ कानून व्यवस्था बड़ी जिम्मेदारी: सीएम ने चयनित उपस्थित अभ्यर्थियों से कहा "आप लोग बड़ी जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं. जनता के रक्षक के रूप में आप पर जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी है. नक्सली चुनौती का सामना करने के साथ कानून और व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी भी आप पर है."

सीएम विष्णुदेव साय से मिले अभ्यर्थी (ETV Bharat Chhattisgarh)

सीएम ने उम्मीद जताई कि प्रशिक्षण के बाद चयनित अभ्यर्थी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि चयनित अभ्यर्थी चन्द्रखुरी पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में ज्वाईनिंग दे सकते हैं.

छत्तीसगढ़ में दिवाली पर युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, सीएम साय ने सौंपा नियुक्ति पत्र
छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, देखिए लिस्ट
छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक विकास नीति पर कैबिनेट की मुहर, इतना मिलेगा स्टाइपेंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details