धर्मांतरण पर गरमाई सियासत, वायरल वीडियो पर कांग्रेस विधायक कविता का पलटवार, कहा- "भाजपा ने एक बेटी को लज्जित करने का काम किया" - कविता प्राण लहरे
Chhattisgarh Politics Heats Up on Conversion छत्तीसगढ़ के सियायसी गलियारे में कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे के वायरल वीडियो पर घमासान छिड़ा हुआ है. भाजपा ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे का एक वीडियो पोस्ट कर धर्मांतरण को लेकर निशाना साधा है. वहीं कांग्रेस विधायक कविता ने इस पर सफाई दिया और बीजेपी पर हमला बोला है. Congress MLA Kavita Pran Lahre
रायपुर: कांग्रेस की महिला विधायक का एक वीडियो पर इन दोनों छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमाई हुई है. यह वीडियो एक समुदाय विशेष के आयोजित कार्यक्रम का है, जिसमें कांग्रेस महिला विधायक शामिल हुईं थीं. जिसे भाजपा ने सोशल मीडिया पर जारी करते हुए कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ और हिंदू संस्कृति पर चोट करने का आरोप लगाया है. जिस कांग्रेस विधायक का बीजेपी की ओर से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया गया है. उसका नाम कविता प्राण लहरे है, जो बिलाईगढ़ से विधायक हैं.
भाजपा के आरोपों पर किया पलटवार: कविता ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, "यह वायरल वीडियो जालंधर का है. 1 साल पहले 11 दिसंबर को वहां गई थी. जीतने के बाद वहां एक बार और गई हूं, जिसको भाजपा बड़ा मुद्दे के तौर पर प्रस्तुत कर रही है." कविता ने भाजपा से सवाल पूछा,
मैं रायपुर के राम मंदिर, शिवरीनारायण के राम मंदिर के जाती हूं, तब उस वीडियो को भाजपा क्यों वायरल नहीं करती है. यह बीजेपी की गंदी सोच का परिचय है. - कविता प्राण लहरे, विधायक, कांग्रेस
"भाजपा ने एक बेटी को लज्जित करने का काम किया": कांग्रेस विधायक कविता ने कहा, "मैं ऐसे विधानसभा से आती हूं, जो बाबा गुरु घासीदास के तपोभूमि मानी जाती है. जहां शहीद वीर नारायण का नगरी है. हर धर्म, हर समाज, हर पार्टी के कार्यक्रम में जाती हूं. एक दिन मौं चर्च गई, उसे वायरल कर दिया गया है. गलत तरीके से सोच विचार के वायरल किया गया है. यह अपने गंदे सोच का परिचय देते है. यही फर्क है कांग्रेस और भाजपा में. भाजपा ने आज एक बेटी को लज्जित करने का काम किया है. मैं हिंदू हूं, सतनामी समाज की बेटी हूं."
यदि मैं कहीं जाऊंगी तो क्या बीजेपी से पूछ कर जाऊंगी. मैं सभी जाति, धर्म, समुदाय में जाती हूं. जनप्रतिनिधि जब चुनाव जीत कर आता है तो वह एक समाज, एक जात, एक धर्म से एक व्यक्ति के वोट डालने से चुनाव नहीं जीतता है, उसे हर समाज, हर धर्म, हर जाति के व्यक्ति वोट डालते हैं, तब वह इस जगह तक पहुंचते हैं. - कविता प्राण लहरे, विधायक, कांग्रेस
विधायक कविता पर बीजेपी का पलटवार: वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा, "पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार में जब भाजपा धर्मांतरण का विरोध करती थी. तब नारायणपुर के हमारे जिला अध्यक्ष पर रासुका लगाकर जेल में ठूंस दिया जाता था. वहां बस्तर में श्मशान घाट में जलाने और दफनाने को लेकर के लोगों के बीच आपसी विवाद हो रहा है. सुकमा के एसपी ने पत्र लिखा था कि धर्मांतरण तेजी से बढ़ रहा है, जिससे आदिवासी भाई आकर्षित हो रहे हैं. लेकिन भूपेश बघेल के आंखे नहीं खुली."
कांग्रेस पार्टी हमेशा धर्मांतरण और तुस्टीकरण को संरक्षण और बढ़ावा देती है. इसका सीधा उदाहरण विधायिका कविता ने स्पष्ट रूप से एक सभा में कहा है कि धर्मांतरण होना चाहिए, यही धर्म श्रेष्ठ है, वह दिखाई पड़ता है. - केदार गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता,भाजपा
"धर्मांतरण किया तो भाजपा ईंट से ईंट बजा देगी": भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा, "आज मणिपुर में दंगे हो रहे हैं, वह धर्म के आधार पर ही हो रहा है. श्रीनगर जम्मू कश्मीर में भी हिंदू जाकर व्यापार नहीं कर पा रहा था तो धर्मांतरण आधार है. भारत माता के टुकड़े हो गए, धर्मांतरण ही तो आधार था, जब पाकिस्तान बन गया है. यह दंश है, भाजपा इससे लड़ती रहेगी. हम मुसलमान, ईसाई धर्म का भी सम्मान करते हैं, लेकिन चेतावनी देते हैं कि प्रलोभन और जबरदस्ती धर्मांतरण किया गया तो भाजपा ईंट से ईंट बजा देगी."
अमित चिमनानी ने विधायक कविता को घेरा: छत्तीसगढ़ भाजपा मीडिया विभाग के प्रमुख अमित चिमनी ने भी पोस्ट करते हुए लिखा है कि, "छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ से कांग्रेस विधायक कह रही है मुझे पप्पा जी ने विधायक बनाया..कांग्रेस राज में किस प्रकार धर्मांतरण का खेल चलाकर हिंदू संस्कृति को चोट पहुंचाने की साजिश हुई है. खुलेआम लोगो का माइंड वाश किया गया, उसका इससे बड़ा प्रमाण नहीं हो सकता."
विधायक कविता के वीडियो से क्यों उपजा विवाद :भाजपा ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे का एक वीडियो पोस्ट किया है. उस पोस्ट में लिखा गया है कि "ये है बिलाईगढ़ की विधायक कविता प्राण लहरे...एक समुदाय ने इनका ही माइंड वॉश कर दिया...कह रही पप्पा ने मेरा सब कुछ किया है...5 साल के शासनकाल में कांग्रेस की सरकार ने एक समुदाय और धर्मांतरण को इतना बढ़ावा दिया, ये उसका साक्षात उदाहरण है. ऐसी कृत्यों की कड़ी भर्त्सना करनी चाहिए. बिलाईगढ़ की जागरूक जनता, देख लीजिए अपने विधायक को."
दरअसल, वायरल वीडियो में बिलाईगढ़ की कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे दिख रही हैं. जिसमें वे "हाले लुईया" कह रही हैं. वीडियो में विधायक कह रही है कि 2022 में वह चर्च आई. पापा (विजेंदर सिंग) ने प्रेयर कराया. पापा ने कहा ईशु 2023 में तुझे बड़ा पद देने वाला है. यहां से जाने के बाद सभी रास्ते क्लियर हो गए. पापा के आशीर्वाद के कारण विधायक बन पाई. कांग्रेस विधायक के इसी वीडियो पर प्रदश में घमासान मचा हुआ है.