रायपुर: एमबीबीएस और बीडीएस में नामांकन कराने के लिए सीटों की पहली मेरिट लिस्ट आज जारी होगी. एडमिशन के लिए जिन स्टूडेंट्स ने राउंड एक में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है उनमें से चुन गए छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. राउंड वन के मेरिट लिस्ट में सफल होने वाले छात्र अपने नाम नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
27 अगस्त को राउंड वन सीट अलॉटमेंट रिजल्ट: डीएमई यानि चिकित्सा शिक्षा निदेशालय छत्तीसगढ़ की तरफ से नीट यूजी काउंसलिंग 2024 की राउंड वन सीट अलॉटमेंट के रिजल्ट की मेरिट लिस्ट मंगलवार को जारी होगी. चिकित्सा शिक्षा निदेशालय छत्तीसगढ़ के नियमों के मुताबिक मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा. NEET UG रैंक और कैटेगरी के मुताबिक ही सीट का अलॉटमेंट करने की बात हो रही है.