रायपुर: लोकसभा चुनाव पास आते ही केंद्रीय मंत्रियों का दौरा एक बार फिर छत्तीसगढ़ में शुरू हो गया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं.कोंडागांव में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में शाह शामिल होंगे. इसके बाद जांजगीर चांपा में विजय संकल्प शंखनाद रैली में भाग लेंगे. शाह के दौरे को लेकर प्रदेश के बीजेपी नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र में आज:छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज प्रश्नकाल में बिलाईगढ़ विधानसभा में श्रम विभाग में संचालित योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की संख्या, दुर्ग ग्रामीम विधानसभा क्षेत्र में पात्र और अपात्रों का सर्वे, गौठानों में चलने वाले ग्रामीण औद्योगिक पार्क, रायपुर में उद्योगों से दिया जाने वाला रोजगार, स्थापनाओं और हितग्राहियों के पंजीयन, वाणिज्य एवं उद्योग को सीएसआर से प्राप्त राशि, 15वें वित्त आयोग की अनुशंसाओं पर पंचायतों को राशि आवंटन, सरगुजा में अलग अलग अपराधों के दर्ज प्रकरण पर क्षेत्र के विधायक संबंधित विभागों के मंत्रियों से सवाल पूछेंगे.
सदन में दो ध्यानाकर्षण भी लगाए गए हैं. पुरंदर मिश्रा, स्कूलों में सेवा दे रहे अतिथि शिक्षकों को नियमित नहीं किए जाने की ओर स्कूल शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. रामकुमार यादव सक्ती में पबिया और मव्वार जाति के लोगों को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाने को लेकर आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास मंत्री का ध्यान आकर्षण करेंगे.