छत्तीसगढ़ का मॉनसून मीटर:अबतक 921.6 मिमी बारिश दर्ज, बीजापुर में सबसे ज्यादा बेमेतरा में सबसे कम बारिश - Average rainfall in Chhattisgarh - AVERAGE RAINFALL IN CHHATTISGARH
Chhattisgarh Monsoon Meter मॉनसून इस बार छत्तीसगढ़ पर अबतक मेहरबान रहा है. छत्तीसगढ़ में अबतक 921.6 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है. बीजापुर में सर्वाधिक 1933.8 मिमी बारिश रिकार्ड हुई है. बेमेतरा में सबसे कम बारिश का रिकार्ड 500.1 मिमी दर्ज किया गया है.
रायपुर: बारिश इस बार पूरे छत्तीसगढ़ के लिए खुशियों का संदेश लेकर आया. मौसम विभाग और राज्य शासन के राजस्व विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो औसत बारिश अबतक हो चुकी है. आंकड़ों के अनुसार 1 जून 2024 से अब तक राज्य में 921.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. राज्य के अलग अलग जिलों में 1 जून 2024 से आज 1 सितम्बर तक रिकार्ड की गई बारिश के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1933.8 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 500.1 मिमी औसत बारिश दर्ज की गयी.
छत्तीसगढ़ में अबतक 921.6 मिमी बारिश दर्ज:राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक 1 जून से अब तक सरगुजा जिले में 508.5, सूरजपुर जिले में 920.3 मिमी, बलरामपुर में 1332.2 मिमी, जशपुर में 795.7 मिमी, कोरिया में 934.3 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 931.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई.
बाकी जिलों का बारिश को लेकर क्या है हाल: छत्तीसगढ़ के बाकी जिलों में हुई बारिश के आंकड़ों को देखें तो रायपुर में 746.4 मिमी, बलौदाबाजार में 951.3 मिमी, गरियाबंद में 888.4 मिमी, महासमुंद में 727.1 मिमी, धमतरी में 791.7 मिमी, बिलासपुर में 846.6 मिमी, मुंगेली में 956.7 मिमी, रायगढ़ में 892.3 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 539.9 मिमी, जांजगीर-चांपा में 999.1 मिमी, सक्ती 858.2 मिमी, कोरबा में 1226.1 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 977.5 मिमी, दुर्ग में 545.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई.
जमकर बरस रहे हैं बदरा: कबीरधाम जिले में 739.9 मिमी, राजनांदगांव में 874.5 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 982.3 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 649.4 मिमी, बालोद में 912.7 मिमी, बस्तर में 970.7 मिमी, कोण्डागांव में 872.8 मिमी, कांकेर में 1078.4 मिमी, नारायणपुर में 1024.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 1200.5 मिमी और सुकमा जिले में 1305.2 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड हुई है.
फिर एक्टिव होगा मॉनसून: रायपुर सहित दूसरे जिलों में पिछले कुछ दिनों से मानसून पर ब्रेक लगा हुआ है. जिसकी वजह से उमस और गर्मी बढ़ गई है. वैसे तो मानसून सीजन जून से सितंबर तक होता है. अभी सितंबर का पूरा एक महीना बचा हुआ है. फिलहाल प्रदेश में कोई खास सिस्टम नहीं बनने की वजह से बारिश की एक्टिविटी कम हो गई है. शनिवार को पूरे प्रदेश में सबसे अधिक बारिश सुकमा में 9 सेंटीमीटर दर्ज की गई थी. बात अगर रविवार की करें तो दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना है.
"दक्षिण पश्चिम मानसून उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के तट के पास पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर स्थित है. जहां पर एक लो प्रेशर क्षेत्र बना हुआ है, जिसकी वजह से दक्षिण छत्तीसगढ़ में आगामी तीन दिनों में मानसून की एक्टिविटी बढ़ने की संभावना है और एक दो स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है." - गायत्री वाणी कांचीभोटला, मौसम वैज्ञानिक
मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया: मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए अरेंज अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के मुताबिक बीजापुर जिले के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है. कई जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही 24 घंटे का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. जिसमें दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर जिला शामिल है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल जानिए
1 सितंबर को कैसा रहेगा मौसम का हाल: प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है. कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.
2 सितंबर के लिए मौसम का हाल: प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होगी. कई जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है.
3 सितंबर को कैसा रहेगा मौसम: मौसम विभाग के मुताबिक तीन सिंतबर को प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकता है. प्रदेश के एक दो जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
4 सितंबर के लिए मौसम का पूर्वानुमान: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है. एक से दो जिलों में तेज गरज चमक के साथ वज्रपात भी हो सकता है.
5 सितंबर के लिए मौसम का हाल: मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के कई जगहों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं. कुछ जिलों में गरज और चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है.
6 सितंबर के लिए मौसम का पूर्वानुमान: प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर तेज गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है.
7 सितंबर के लिए मौसम का हाल: प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर तेज गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई गई है.
छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों के तापमान
रायपुर में अधिकतम तापमान 34.2 और न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री दर्ज किया गया.
माना एयरपोटा का अधिकतम तापमान 33.0 और न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री दर्ज किया गया.
बिलासपुर का अधिकतम तापमान 34.0 और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री दर्ज किया गया.
पेण्ड्रारोड का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री दर्ज किया गया.
अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री दर्ज हुआ, न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री दर्ज हुआ.
जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.7 और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज हुआ.
दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री दर्ज किया गया.
राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री दर्ज किया गया.