रामानुजगंज में बीजेपी की तिरंगा यात्रा में शामिल हुए मंत्री रामविचार नेताम, लोगों की सुनी समस्याएं - Balrampur BJP Tiranga Yatra - BALRAMPUR BJP TIRANGA YATRA
रामानुजगंज में बीजेपी की तिरंगा यात्रा में मंत्री रामविचार नेताम शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने आमजनों की समस्याएं सुनीं. साथ ही लोगों की समस्या के निपटारे को लेकर जिला प्रशासन को निर्देश दिए.
तिरंगा यात्रा में शामिल हुए मंत्री रामविचार नेताम (ETV Bharat)
बलरामपुर: रामानुजगंज विधायक और छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम सोमवार को रामानुजगंज के दौरे पर रहे. जिले में आयोजित हर घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में मंत्री रामविचार नेताम शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के आमजनों की समस्याएं भी सुनीं. साथ ही लोगों की समस्याओं के निपटारे का निर्देश जिले के अधिकारियों को दिया.
आमजनों की सुनी समस्याएं: छत्तीसगढ़ सरकार में कृषि और जनजाति विभाग के मंत्री रामविचार नेताम सोमवार को रामानुजगंज पहुंचे. यहां भाजयुमो कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित "हर घर तिरंगा" यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान मंत्री नेताम स्कूटी पर बैठकर शहर का भ्रमण किए.मंत्री रामविचार नेताम ने शहर के टाउनहॉल में आम नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनीं. साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्याओं का निपटारा करने का निर्देश दिए.
क्षेत्र के विकास को लेकर हमारे पास विजन:इस दौरान रामविचार नेताम ने कहा, "बहुत सारे काम हो रहे हैं. जैसे- सड़क निर्माण, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम हो रहा है. इन सभी में जो सोचे नहीं हैं, उससे बड़ा हम काम करने वाले हैं. रामानुजगंज से अंबिकापुर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की जर्जर स्थिति को लेकर सड़क निर्माण के लिए टेंडर हो चुका है. फॉरेस्ट सेंचुरी का मामला होने के कारण यह काम रूका हुआ था. बहुत जल्द फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिल जाएगा, फिर काम शुरू हो जाएगा."
बता दें कि रामानुजगंज में आयोजित "हर घर तिरंगा" यात्रा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सहित आमजन शामिल हुए. क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर भी मंत्री ने अधिकारियों से चर्चा की. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए.