बिलासपुर:छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आरोपों को लेकर पलटवार किया. अरुण साव ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कानून का सम्मान नहीं कर रहे इसलिए घूमघूम कर सार्वजनिक रूप से बयानबाजी कर रहे हैं.
बिलासपुर में अरुण साव: डिप्टी सीएम अरुण साव ने सोमवार को संभागीय भाजपा कार्यालय बिलासपुर में प्रेस वार्ता किया. उन्होंने कहा कि "चुनाव में काले धन का उपयोग रुकना चाहिए. इसके लिए ठोस और मजबूत कार्रवाई करना जरूरी है. इसी के तहत पूर्व सीएम पर कार्रवाई की गई है. भ्रष्टाचार पर जीरो टॉरलेंस की नीति के तहत पूर्व सीएम पर एक्शन लिया गया है. कांग्रेस के बड़े नेता कांग्रेस शासनकाल में छत्तीसगढ़ को एटीएम बना दिए थे. प्रदेश का पैसा लूट कर कांग्रेस के बड़े नेताओं को पहुंचा रहे थे. महादेव सट्टा एप, शराब घोटाला, कोल स्कैम जैसे कई बड़े घोटाले छत्तीसगढ़ में हुए हैं. अब ईडी उन पर कार्रवाई कर रही है तो उनके पेट में दर्द शुरू हो गया है.