रायपुर: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड खत्म होने पर 6 मई को अनिल टुटेजा को कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान दोनों पक्षों की बहस के बाद कोर्ट ने रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. कोर्ट के इस फासले के बाद अब 20 मई तक अनिल टुटेजा जेल में रहेंगे.
14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल : प्रवर्तन निदेशालय ने 14 दिनों की डिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को रिमांड देने के बजाय न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया. अनिल टूटेजा के वकील पुरंजय भट्ट ने बताया, "प्रवर्तन निदेशालय ने 14 दिनों की कोर्ट से रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया. अनिल टुटेजा के वकील ने दलील दी कि प्रवर्तन निदेशालय ने एक के बाद लगभग 15 दिनों तक रिमांड में अनिल टुटेजा को लिया. 15 दिनों का समय पूछताछ के लिए पर्याप्त होता है.