छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला, ईडी की शिकायत पर कोरबा सहायक आयुक्त आबकारी के घर EOW का छापा - कोरबा सौरभ बख्शी के घर छापा

Chhattisgarh Liquor Scam छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ईडी के अब ईओडब्ल्यू की टीम भी सक्रिय हो गई है. अधिकारियों के घर छापामार कार्रवाई जारी है.

Chhattisgarh liquor scam
कोरबा सौरभ बख्शी के घर छापा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 26, 2024, 12:44 PM IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला को लेकर अब राज्य की एंटी करप्शन ब्यूरो एक्शन मोड पर आ गई है. बिलासपुर जिले में शराब कारोबारी के यहां छापामार कार्रवाई के बाद एसीबी की टीम कोरबा पहुंची है. जहां कलेक्ट्रेट के पास स्थित आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सौरभ बख्शी के बंगले में छापा मार कार्यवाही की जा रही है. स्टेट एंटी करप्शन ब्यूरो/ईओडब्लू की टीम सोमवार सुबह ही आबकारी आयुक्त के घर पहुंची. पुलिस बल की मौजूदगी में उनके बंगले में छानबीन जारी है.

कोरबा ईओडब्ल्यू का छापा

शराब घोटाले में संलिप्तता :कोरबा जिले में आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त के पद पर पदस्थ सौरभ बख्शी के घर छापामार कार्रवाई की जा रही है. अब तक की जानकारी के अनुसार सौरभ बख्शी का शराब घोटाले में सीधे तौर पर संलिप्तता की बातें सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि शराब घोटाले के लिए तैयार किए गए सिस्टम को बनाने में जिन अधिकारियों का हाथ है, उनमें बख्शी का भी नाम है. इस घोटाले में उनकी क्या भूमिका है? और घोटाले में आगे की जांच करने के लिए उनके बंगले पर जांच पड़ताल जारी है.

छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले की जांच के मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. ईडी ने ईओडब्ल्यू में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके आधार पर अधिकारियों के घर पर छापा मार कार्रवाई की जा रही है. कोरबा सहित राज्यभर में इस तरह की कार्रवाई की जा रही है".- कीर्तन राठौर, एडिशनल एसपी, ईओडब्ल्यू, रायपुर

ईडी की शिकायत पर छत्तीसगढ़ में कार्रवाई : छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ईडी ने शराब घोटाले का खुलासा किया था. ईडी ने दावा किया कि हजारों करोड़ रुपए के शराब घोटाले सरकार के संरक्षण में हुए जिसमें कई पूर्व आईएएस अफसर से लेकर नामचीन लोगों की संलिप्तता है. राज्य में अब भाजपा की सरकार है. सत्ता परिवर्तन होने के बाद ईडी ने राज्य के ईओडब्ल्यू में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें ढेर सारे सफेदपोश लोगों के नाम का भी जिक्र है. इसमें कई अधिकारी और राजनेताओं के नाम भी शामिल हैं.

मनेंद्रगढ़ में ईडी और जीएसटी की रेड से हड़कंप, कारोबारी विजय अग्रवाल के ठिकानों पर दबिश
छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स रेड के बाद अब सीबीाई का छापा, जानिए किसके घर पड़ी रेड
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतुपर में महतारी वंदन योजना पर बड़ा अपडेट, दोबारा भरना पड़ सकता है फॉर्म !

ABOUT THE AUTHOR

...view details