छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By Chhattisgarh Live News Desk

Published : 4 hours ago

Updated : 21 minutes ago

ETV Bharat / state

Chhattisgarh News - Chhattisgarh Today Live : छत्तीसगढ़ न्यूज़ Wed Sep 25 2024 ताजा समाचार

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

12:27 PM, 25 Sep 2024 (IST)

महतारी वंदन योजना के लिए कलेक्टर से गुहार, पंडो जनजाति की महिलाएं हैं वंचित - Mahtari Vandan Scheme

Mahtari Vandan Scheme मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत बाही में पंडो जनजाति की महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. महिलाओं ने योजना का लाभ दिलाने के लिए कलेक्टर से गुहार लगाई है.Appeal to Collector for Mahtari Vandan | Read More

ETV Bharat Live Updates - APPEAL TO COLLECTOR

12:02 PM, 25 Sep 2024 (IST)

लोक सेवा ऑपरेटर्स की काउंसिलिंग, आवास मित्रों के लिए जरूरी खबर - Manendragarh Chirmiri Bharatpur job

छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में लोक सेवा ऑपरेटर्स की काउंसिलिंग की तारीख की घोषणा की गई है. इसके अलावा आवास मित्रों के अभ्यर्थियों की पात्र और अपात्रों की लिस्ट भी जारी की गई है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कलेक्ट्रेट कार्यालय से इसकी जानकारी ले सकते है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - लोक सेवा ऑपरेटर्स की काउंसिलिंग

10:47 AM, 25 Sep 2024 (IST)

हिंदी अंग्रेजी स्टेनोग्राफर संविदा भर्ती के लिए दावा आपत्ति, इस दिन तक करें अप्लाई - Stenographer Recruitment

Stenographer Recruitment छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा कोर्ट में हिंदी इंग्लिश स्टेनोग्राफर के खाली पदों में संविदा भर्ती के लिए दावा आपत्ति आमंत्रित किए जा रहे हैं. Janjgir Champa Job | Read More

ETV Bharat Live Updates - JANJGIR CHAMPA JOB

09:56 AM, 25 Sep 2024 (IST)

अब छत्तीसगढ़ में तैयार किये जा रहे हैं एलिफैंट ट्रैकर, अब तक तमिलनाडु से बुलाये जाते थे एक्सपर्ट - Elephant trackers in Surguja

छत्तीसगढ़ में हाथियों और इंसानों के बीच आए दिन संघर्ष होते रहते हैं. हाथियों से इंसानों को बचाने और इंसानों को हाथियों से दूर रहने की अब ट्रेनिंग दी जा रही है. पहले हाथी मित्रों को ट्रेनिंग देने के लिए तमिलनाडु से एक्सपर्ट बुलाए जाते थे. | Read More

ETV Bharat Live Updates - ELEPHANT TRACKER

09:18 AM, 25 Sep 2024 (IST)

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती, मेरिट लिस्ट आउट, दावा आपत्ति करने की ये है आखिरी डेट - Anganwadi Recruitment

JANJGIR CHAMPA JOB छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पद पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के लिए प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है. विभाग की तरफ से इसके लिए दावा आपत्ति आमंत्रित किए जा रहे हैं. जिसकी आखिरी तारीख तय की गई है. इसके बाद दावा करने पर उस पर विचार नहीं किया जाएगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates - JANJGIR CHAMPA JOB

08:23 AM, 25 Sep 2024 (IST)

3 लाख से ज्यादा जानवरों को सुरक्षा का टीका, घर में है गाय भैंस तो जरूर करवाएं वैक्सीनेशन - Vaccination For Animal

Vaccination For Animal कोरबा पशुधन विभाग की तरफ से वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत 3 लाख से ज्यादा मवेशियों को टीका लगाया जा रहा है. फिलहाल गाय और भैंस को ही टीका दिया जा रहा है. विभाग के अधिकारी का कहना है कि पशुपालक किसी भी तरह के भ्रम में ना आएं और अपने जानवरों को टीका जरूर लगवाएं Korba Animal Husbandry Dept | Read More

ETV Bharat Live Updates - ANIMAL HUSBANDRY DEPARTMENT

07:26 AM, 25 Sep 2024 (IST)

महामाया पहाड़ पर प्रकट हुए स्वयंभू गणपति, पत्थर ने ली गणेश की आकृति - GANPATI APPEARED IN SURGUJA

Self Proclaimed Ganpati अंबिकापुर के महामाया पहाड़ी पर अनोखा चमत्कार देखने को मिला.यहां पहाड़ी के एक हिस्से में खुद ब खुद गणपति जी की आकृति उभरी,जब लोगों ने जगह का इतिहास खंगाला तो उन्हें यकीन हो गया कि आखिर क्यों गणपति ने पहाड़ पर दर्शन दिए हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - SELF PROCLAIMED GANPATI

07:06 AM, 25 Sep 2024 (IST)

शिक्षा का हाल: स्कूल में नहीं मिले हेडमास्टर, DEO ने लिया ये एक्शन - Korba DEO Action

Education in Bad State in Korba, Korba DEO Notice To Headmaster एक तरफ सरकार बच्चों को अच्छी शिक्षा देने नई शिक्षा नीति, पीएमश्री स्कूल के जरिए बच्चों को पढ़ाई के लिए अच्छा वातावरण देने की कोशिश कर रही है तो दूसरी तरफ स्कूलों में बच्चों को शिक्षा देने वाले शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से पूरा नहीं कर रहे हैं. कोरबा में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला, जहां बच्चे तो स्कूल पहुंच रहे हैं लेकिन स्कूल को संभालने वाले हेडमास्टर ही गायब मिले. | Read More

ETV Bharat Live Updates - KORBA DEO NOTICE TO HEADMASTER

06:17 AM, 25 Sep 2024 (IST)

खोखरा की गलियों में निकले कृष्ण जी, दहीकांदो परंपरा नहीं देखा साहब तो क्या देखा - Dahikando tradition

छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहते हैं. धान के कटोरे में खेती किसानी करने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है. फसल लगाने से लेकर फसल की कटाई के वक्त को भी उत्सव के तौर पर मनाते हैं. मॉनसून की शुरुआत में धान की फसल लग जाती है. करीब तीन महीने का वक्त हो चुका है. किसान अब खेतों में लहलहा रही फसलों को देखने के लिए सुबह शाम खेतों पर जाते हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - KHOKHARA GRAM PANCHAYAT
Last Updated : 21 minutes ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details