छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में नौकरी का सुनहरा अवसर, एक क्लिक में जानिए CGPSC से लेकर अन्य नौकरियों की जानकारी - chhattisgarh job news - CHHATTISGARH JOB NEWS

सीजीपीएससी मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. वहीं, छत्तीसगढ़ सिविल जज परीक्षा का डेट भी जारी किया गया है. 25 अगस्त को छत्तीसगढ़ सिविल जज परीक्षा आयोजित होगी.

CHHATTISGARH JOB NEWS
छत्तीसगढ़ में नौकरियों की बहार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 20, 2024, 9:31 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अब एडमिट कार्ड सीजीपीएससी के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. ये परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सिविल जज मेन परीक्षा भी 25 अगस्त को है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए 2 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है.

दो पालियों में होगी परीक्षा:CGPSC की ओर से प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी CGPSC की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in में जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा दो पालियों में होगी. यह परीक्षा 24 से 26 जून तक आयोजित होगी. प्रथम पाली सुबह नौ से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक आयोजित होगी. परीक्षा पूर्व में निर्धारित रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर और दुर्ग केंद्रों में होगी. इस बार कुल 242 पदों पर भर्ती होगी. इसमें डिप्टी कलेक्टर से लेकर नायब तहसीलदार तक के पद शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इस बार मुख्य परीक्षा के लिए 3597 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.

छत्तीसगढ़ सिविल जज मेन परीक्षा:छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सिविल जज मुख्य परीक्षा 2023 का परीक्षा का डेट जारी जारी कर दिया है. अधिसूचना के अनुसार परीक्षा 25 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी. पंजीकृत उम्मीदवार परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. CGPSC भर्ती अभियान का उद्देश्य सिविल जजों के कुल 49 रिक्त पदों को भरना है. सिविल जज भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 2023, 3 सितंबर 2023 को आयोजित की गई थी.

बस्तर के आंगनबाड़ी केंद्रों में होगी भर्ती : जगदलपुर जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना बकावंड-1और बकावंड-2 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए 2 जुलाई 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए शैक्षणिक योग्यता:आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता नए या पुराने पाठ्यक्रम में हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा पास होना जरूरी है. आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं परीक्षा पास होना जरूरी है. आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होना चाहिए. एक साल या अधिक सेवा अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन साल की छूट दी जाएगी.

खुशखबरी! छत्तीसगढ़ में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, एक क्लिक में जानिए सारी जानकारी - Chhattisgarh Job News
यदि आप अपनी पसंद की नौकरी पाना चाहते हैं, तो इन पांच स्टेप्स को जरूर फॉलो करें - Job Of Your Choice
टॉप कंपनियों में 25 हजार महिला कर्मचारियों ने छोड़ी जॉब, ये है वजह - Female employees in IT company

ABOUT THE AUTHOR

...view details