बिलासपुर:स्थानांतरण की आड़ में शिक्षकों के अटैचमेंट को हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने निरस्त कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि डीईओ को शिक्षकों के अटैचमेंट का अधिकार नहीं है. सिंगल बेंच से याचिका खारिज होने पर शिक्षकों ने डीबी में अपील की थी.दरअसल, बस्तर क्षेत्र के शिक्षक दयानाथ कश्यप, चंद्रशेखर पांडे, दयाराम बघेल, मिरी राम देवांगन बस्तर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में पदस्थ हैं. उन्होंने अपने अटैचमेंट को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. सिंगल बेंच से याचिका खारिज होने पर उन्होंने रिट अपील दायर की. कोर्ट ने उन्हें क्लब करके एक साथ सुना.
स्थानांतरण की आड़ में शिक्षकों के अटैचमेंट को बिलासपुर हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने किया निरस्त - Chhattisgarh High Court - CHHATTISGARH HIGH COURT
बिलासपुर हाईकोर्ट के डिवीजन बेंच ने स्थानांतरण की आड़ में शिक्षकों के अटैचमेंट को निरस्त कर दिया है. सिंगल बेंच से याचिका खारिज होने पर उन्होंने रिट अपील दायर की.
![स्थानांतरण की आड़ में शिक्षकों के अटैचमेंट को बिलासपुर हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने किया निरस्त - Chhattisgarh High Court Chhattisgarh High Court](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-07-2024/1200-675-21928629-thumbnail-16x9-samp.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 11, 2024, 10:39 PM IST
मार्च में जारी किया गया था आदेश:जानकारी के मुताबिक इन शिक्षकों को 14 और 15 मार्च 2024 को आदेश जारी कर मूल स्थान से स्थानान्तरण कर अन्य जगहों पर अटैच कर दिया गया. याचिकाकर्ताओं ने जिला शिक्षा और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पर द्वेषवश कार्रवाई का आरोप लगाते हुए कहा कि उनको ऐसा आदेश पारित करने का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं है. राज्य शासन की स्थानांतरण नीति के अनुसार मंत्री से अनुमोदन प्राप्त कर कलेक्टर की ओर से उनका स्थानांतरण किया जा सकता है. साथ ही यह कार्रवाई चुनाव आचार संहिता लागू होने के दौरान की गई, इसलिए चुनाव आयोग से भी अनुमति लेना जरूरी था.
खारिज किया गया स्थानांतरण आदेश: सिंगल बेंच ने याचिका खारिज कर शिक्षकों को स्थानांतरित पद पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए. इस आदेश के विरुद्ध डिवीजन बेंच में रिट अपील की गई. चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच में सुनवाई के दौरान अपीलकर्ताओं की ओर से कहा गया कि सिंगल बेंच ने पारित आदेश की गलत व्याख्या की है. अपीलकर्ताओं का तबादले की आड़ में अटैचमेंट किया जा रहा है. साथ ही स्थानांतरण या अटैच करने का अधिकार डीईओ या बीईओ को नहीं है. कोर्ट के नोटिस पर डीईओ ने भी शपथपत्र के साथ जानकारी दी कि अपीलार्थी शिक्षकों ने स्थानांतरित जगह पर अभी ज्वाइन नहीं किया है. सुनवाई के बाद डिवीजन बेंच ने अधिकार क्षेत्र से बाहर मानते हुए डीईओ और बीईओ की ओर से जारी स्थानांतरण आदेश को खारिज कर दिया.