छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राज्यपाल ने सपरिवार किया मतदान, लोगों से भी वोट डालने की अपील - Lok Sabha Election 2024 phase 3 - LOK SABHA ELECTION 2024 PHASE 3

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन परिवार सहित मतदान करने सिविल लाईन्स स्थित सिहावा भवन मतदान केंद्र पहुंचें. अपना वोट डालने के बाद राज्यपाल ने प्रदेश की जनता से वोट करने की अपील की.

GOVERNOR VOTING in RAIPUR
राज्यपाल ने सपरिवार किया मतदान (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 7, 2024, 2:30 PM IST

राज्यपाल ने सपरिवार किया मतदान (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर:छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन अपनी पत्नि सुप्रभा हरिचंदन सहित सिविल लाइन के सिहावा भवन आदर्श मतदान केंद्र 170 में वोट डालने पहुंचे. राज्यपाल ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाला. जिसके बाद राज्यपाल अपनी पत्नि के साथ सेल्फी जोन में फोटो भी खिंचवाई और मीडिया कर्मियों से मुखातिब हुए.

लोगों से वोट डालने की अपील:राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने प्रदेशवासियों को वोट करने की अपरील करते हुए कहा, "वोट देना हमारा अधिकार है. इसलिए सभी से अपील है कि वोट जरूर डालें. मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए हर किसी को वोट डालना चाहिए. सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाए. इसलिए मेरी अपील है कि पोलिंग बूथ आए और अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपनी पसंद की सरकार चुने."

राज्यपाल ने स्वीकार किया लोगों का अभिवादन: राज्यपाल के मतदान केंद्र पहुंचने पर वहां मौजूद लोगों अभिवादन राज्यपाल ने स्वीकार किया. जिसके बाद वे वोट डालने मतदान कक्ष में गए. इस दौरान राज्यपाल की पत्नि सुप्रभा हरिचंदन उनके साथ मौजूद रहीं.

रायपुर सीट पर वोटिंग जारी: रायपुर लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस के विकास उपाध्याय आमने सामने हैं. रायपुर में दोपहर 1 बजे तक 40.19 प्रतिशत मतदान हुआ. इससे पहले 11 बजे तक 26.05 प्रतिशत और सुबह 9 बजे तक 9.78 प्रतिशत मतदान हुआ.

रायपुर लोकसभा सीट पर 1 बजे तक 40 प्रतिशत वोटिंग, कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप - Lok Sabha Election 2024
दुर्ग लोकसभा सीट के वोटर्स में उत्साह, 1 बजे तक 46.68 प्रतिशत मतदान - lok sabha election 2024
बिलासपुर में वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ पर लंबी लाइन, डिप्टी सीएम अरुण साव ने किया मतदान - lok sabha election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details