छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दस करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का टारेगट, कोरबा में बनेगा एल्युमिनियम पार्क: वित्त मंत्री ओपी चौधरी - OP Choudhary in Korba - OP CHOUDHARY IN KORBA

छत्तीसगढ़ वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने मोदी सरकार के बजट को विकसित भारत 2047 का विजन बताया. इस दौरान उन्होंने अनुराग ठाकुर के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. ओपी चौधरी ने 10 करोड़ युवाओं को देश में इंटर्नशिप दिए जाने को लेकर आम बजट की तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने कोरबा में एल्युमिनियम पार्क की कवायद शुरू करने के बारे में भी कहा.

vision of developed India 2047
विकसित भारत 2047 का विजन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 2, 2024, 11:26 AM IST

Updated : Aug 2, 2024, 5:49 PM IST

छत्तीसगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी (ETV Bharat)

कोरबा:केंद्र की मोदी सरकार के बजट से जुड़े महत्वपूर्ण बातों को लोगों तक पहुंचाने के लिए राज्य के नेताओं को अलग-अलग जिलों में भेजा जा रहा है. वह बजट से जुड़े महत्वपूर्ण योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी गुरुवार को कोरबा पहुंचे. यहां उन्होंने बजट के महत्वपूर्ण बातों को बताया. साथ ही कहा कि केंद्र सरकार का यह बजट विकसित भारत 2047 का ठोस विजन है. छत्तीसगढ़ में भी जनता को इसका लाभ मिलेगा. खासतौर पर पिछले सरकार में जो 18 लाख आवास अधूरे रह गए थे, इस बजट की घोषणा होने के बाद उन सभी विजन को पूरा किया जा सकेगा.

1 करोड़ युवाओं को उद्योगों में इंटर्नशिप करने का मौका: प्रेसवार्ता के दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, "केंद्र सरकार ने बजट में आने वाले 5 सालों के दौरान 10 करोड़ युवाओं को उद्योगों में इंटर्नशिप करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस इंटर्नशिप के लिए उन्हें प्रत्येक माह 5000 का भत्ता भी मिलेगा. छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी कोरबा में बालको, लैंको, सीएसईबी और एसईसीएल जैसे सार्वजनिक उपक्रम के उद्योग संचालित हैं. इस योजना का लाभ जिले और राज्य को युवाओं को मिल सकता है."

जिले में एल्युमिनियम पार्क के लिए भी बनाएंगे नीति:ओपी चौधरी ने कहा, " कोरबा जिले में एल्युमिनियम उत्पादन की इकाई बालको स्थापित है, जिसके लिए बालकों का प्लांट संचालित है. लेकिन एल्युमिनियम पार्क अब तक नहीं लग सका है. बीते कई दशकों से कोरबा जिले में एल्युमिनियम पार्क की स्थापना प्रस्तावित है. उद्योग मंत्री कोरबा जिले से ही हैं. वह इस दिशा में योजना बना रहे हैं. हमारा भी प्रयास रहेगा कि कोरबा जिले में जल्द ही एल्युमिनियम पार्क की स्थापना की जाए, इसके लिए एक ठोस नीति भी बनाएंगे."

"क्लाइमेट चेंज के करण फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है. केमिकल का लगातार प्रयोग हो या फिर ग्रीनहाउस इफेक्ट. इसके कारण सब्जियां, धान की कई फैसले बर्बाद हो रही हैं. केंद्र सरकार ने इस बजट में 32 ऐसे क्रॉप्स का प्रावधान किया है. जो उद्यानिकी पर आधारित हैं. सब्जियों और फलों के ऐसे प्रोडक्ट हैं, जो ग्रीनहाउस इफेक्ट और क्लाइमेट चेंज के बावजूद अच्छी पैदावार देंगे. इनके लिए विशेष प्रावधान किया गया है. उनके रिसर्च के लिए करोड़ों रुपए की राशि का भी प्रावधान बजट में किया गया है. इसका लाभ भी छत्तीसगढ़ को मिलेगा." -ओपी चौधरी, वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़

अनुराग ठाकुर का ओपी ने किया बचाव:बजट पर चर्चा करते हुए ओपी से सवाल पूछा गया कि बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने सदन में राहुल गांधी की जात पूछी इस इस पर वह क्या सोचते हैं?

इस पर उन्होंने कहा, "धर्म और तुष्टीकरण की राजनीतिक हमेशा से कांग्रेस ने की है. शाहबानो प्रकरण में न्यायालय के आदेश को एक बार कांग्रेस ने पलट दिया था. उन्होंने धारा 356 का उपयोग करते हुए देश में सबसे ज्यादा बार आपातकाल लगाया. अब वह संविधान और लोकतंत्र की बात करते हैं. बीजेपी का सीधा फंडा है न्याय सबके लिए और तुष्टीकरण किसी के साथ भी नहीं."

बता दें कि कोरबा में गुरुवार को प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने टीपी नगर स्थित तिलक भवन में प्रेस वार्ता की. इस दौरान वित्त मंत्री ने बजट के महत्वपूर्ण बातों को बताया. साथ ही केन्द्र सरकार के बजट को विकसित भारत 2047 का ठोस विजन करार दिया.

जशपुर में स्वयंभू श्री गणेश जी की प्राण प्रतिष्ठा आयोजित, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किए दर्शन
दिल्ली में प्री बजट बैठक, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने की छत्तीसगढ़ के प्राथमिकताओं की पैरवी - pre budget meeting
छत्तीसगढ़ के अनुपूरक बजट में महतारी वंदन योजना के लिए बड़ा प्रावधान, राज्य में होगी नई बहाली - Mahtari Vandan Yojana
Last Updated : Aug 2, 2024, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details