कोरबा:केंद्र की मोदी सरकार के बजट से जुड़े महत्वपूर्ण बातों को लोगों तक पहुंचाने के लिए राज्य के नेताओं को अलग-अलग जिलों में भेजा जा रहा है. वह बजट से जुड़े महत्वपूर्ण योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी गुरुवार को कोरबा पहुंचे. यहां उन्होंने बजट के महत्वपूर्ण बातों को बताया. साथ ही कहा कि केंद्र सरकार का यह बजट विकसित भारत 2047 का ठोस विजन है. छत्तीसगढ़ में भी जनता को इसका लाभ मिलेगा. खासतौर पर पिछले सरकार में जो 18 लाख आवास अधूरे रह गए थे, इस बजट की घोषणा होने के बाद उन सभी विजन को पूरा किया जा सकेगा.
1 करोड़ युवाओं को उद्योगों में इंटर्नशिप करने का मौका: प्रेसवार्ता के दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, "केंद्र सरकार ने बजट में आने वाले 5 सालों के दौरान 10 करोड़ युवाओं को उद्योगों में इंटर्नशिप करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस इंटर्नशिप के लिए उन्हें प्रत्येक माह 5000 का भत्ता भी मिलेगा. छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी कोरबा में बालको, लैंको, सीएसईबी और एसईसीएल जैसे सार्वजनिक उपक्रम के उद्योग संचालित हैं. इस योजना का लाभ जिले और राज्य को युवाओं को मिल सकता है."
जिले में एल्युमिनियम पार्क के लिए भी बनाएंगे नीति:ओपी चौधरी ने कहा, " कोरबा जिले में एल्युमिनियम उत्पादन की इकाई बालको स्थापित है, जिसके लिए बालकों का प्लांट संचालित है. लेकिन एल्युमिनियम पार्क अब तक नहीं लग सका है. बीते कई दशकों से कोरबा जिले में एल्युमिनियम पार्क की स्थापना प्रस्तावित है. उद्योग मंत्री कोरबा जिले से ही हैं. वह इस दिशा में योजना बना रहे हैं. हमारा भी प्रयास रहेगा कि कोरबा जिले में जल्द ही एल्युमिनियम पार्क की स्थापना की जाए, इसके लिए एक ठोस नीति भी बनाएंगे."