छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले फिर छत्तीसगढ़ में ईडी का छापा, बालोद और कोरबा में पूर्व मंत्री के करीबीयों के घर रेड

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी पहुंची है. इस बार ईडी के अधिकारियों ने पूर्व मंत्रियों के करीबियों के घर धावा बोला है. सुबह से छापामार कार्रवाई जारी है.

Chhattisgarh ED raids
छत्तीसगढ़ ई़डी रेड

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 1, 2024, 12:47 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 1:53 PM IST

बालोद\कोरिया\कोरबा\अंबिकापुर\जशपुर:कोरिया, बालोद और कोरबा में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने दस्तक दी है. बैकुंठपुर के जल संसाधन विभाग के रेस्ट हाउस में तड़के ED की दो गाड़ियां पहुंची, जहां उन्होंने रेस्ट हाउस में रह रहे जनपद पंचायत बैकुंठपुर के सीईओ राधेश्याम मिर्झा से पूछताछ शुरू की है. बालोद में पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी के डौंडी निवास घर में ईडी की टीम पहुंची है. कोरबा में पूर्व मंत्री के करीबी के घर पर भी ईडी की टीम पूछताछ कर रही है.

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दांडी नगर में रहने वाले कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ की पूर्व महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी के घर ईडी ने दबिश दी है. सुबह 6:00 बजे के करीब दो गाड़ियों में ईडी की टीम पहुंची और बंद दरवाजे में पूछताछ की जा रही है.

डीएमएफ मामले में आया था नाम: पूर्वमंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी का नाम कुछ दिन पहले ईडी की तरफ से जारी किए गए एक प्रेस नोट में जिला खनिज संस्थान न्यास में हुए कामों के मामले में सामने आया था. इसके बाद से वह ईडी के रडार पर थे. अंतत आज टीम ने छापे मार कार्रवाई की है. पूछताछ जारी है और दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं.

कौन है पीयूष सोनी:कांग्रेस सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रही अनिला भेड़िया के यह प्रतिनिधि रहे हैं. दांडी क्षेत्र का काम उनके द्वारा देखा जा रहा था लेकिन इनका हस्तक्षेप पूरे प्रदेश में बताया जाता था. अब प्रवर्तन निदेशालय ने छापामार कार्रवाई की है.

कोरिया में ईडी: कोरिया में ईडी की टीम पूर्व बैकुंठपुर जनपद CEO राधेश्याम मिर्झा से पूछताछ कर रही है. जलसंसाधन विभाग के रेस्ट हाऊस में ईडी सुबह से पूछताछ कर रही है. हाल ही में CEO राधेश्याम मिर्झा का प्रतापपुर ट्रांसफर हुआ है.

अंबिकापुर में ईडी की दबिश:बलरामपुर जिले के राजपुर निवासी अशोक अग्रवाल के अंबिकापुर निवास पर ईडी ने छापा मारा है. अशोक व्यवसायी व पूर्व भाजपा नेता है. मंत्री राम विचार नेताम का करीबी भी रह चुका है. वर्तमान में अशोक अग्रवाल पूर्व की कांग्रेस सरकार में मंत्री अमरजीत भगत के करीबी माने जाते हैं. भाजपा व कांग्रेस दोनों की सरकार में सप्लाई, बोरवेल समेत डीएमएफ मद के कार्यों में संलिप्तता रही है.

जशपुर में भी रेड: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के मनोरा जनपद पंचायत के सीईओ वीरेंद्र कुमार राठौर के सरकारी निवास पर भी ईडी पहुंची. मनोरा जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी राठौर के सरकारी निवास में सुबह 5 बजे ही ईडी की टीम पहुंची. कार्रवाई अब भी जारी है. सीईओ के मनोरा स्थित सरकारी निवास के अलावे उनके निजी निवास पर भी ईडी की कार्रवाई चल रही है. सभी ठिकानों ने ईडी ने एक साथ दबिश दी है.

लोकसभा चुनाव 2024 : कभी भी आ सकती है बीजेपी की लिस्ट, डिप्टी सीएम का दावा जीतेंगे 11 सीटें
नियद नेल्ला नार के तहत कलेपाल में विकास कार्यों की शुरुआत, कलेक्टर ने लिया जायजा
मुंगेली भाजपा नेता खुदकुशी, धर्मांतरण के लिए दबाव और ब्लैकमेलिंग करने वाली युवती गिरफ्तार
Last Updated : Mar 1, 2024, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details