बालोद\कोरिया\कोरबा\अंबिकापुर\जशपुर:कोरिया, बालोद और कोरबा में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने दस्तक दी है. बैकुंठपुर के जल संसाधन विभाग के रेस्ट हाउस में तड़के ED की दो गाड़ियां पहुंची, जहां उन्होंने रेस्ट हाउस में रह रहे जनपद पंचायत बैकुंठपुर के सीईओ राधेश्याम मिर्झा से पूछताछ शुरू की है. बालोद में पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी के डौंडी निवास घर में ईडी की टीम पहुंची है. कोरबा में पूर्व मंत्री के करीबी के घर पर भी ईडी की टीम पूछताछ कर रही है.
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दांडी नगर में रहने वाले कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ की पूर्व महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी के घर ईडी ने दबिश दी है. सुबह 6:00 बजे के करीब दो गाड़ियों में ईडी की टीम पहुंची और बंद दरवाजे में पूछताछ की जा रही है.
डीएमएफ मामले में आया था नाम: पूर्वमंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी का नाम कुछ दिन पहले ईडी की तरफ से जारी किए गए एक प्रेस नोट में जिला खनिज संस्थान न्यास में हुए कामों के मामले में सामने आया था. इसके बाद से वह ईडी के रडार पर थे. अंतत आज टीम ने छापे मार कार्रवाई की है. पूछताछ जारी है और दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं.
कौन है पीयूष सोनी:कांग्रेस सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रही अनिला भेड़िया के यह प्रतिनिधि रहे हैं. दांडी क्षेत्र का काम उनके द्वारा देखा जा रहा था लेकिन इनका हस्तक्षेप पूरे प्रदेश में बताया जाता था. अब प्रवर्तन निदेशालय ने छापामार कार्रवाई की है.