"महादेव सट्टा एप का पैसा खाएं तो ठीक, पकड़े जाएं तो गलत हो गया, ऐसे थोड़ी होता है भैया": विजय शर्मा - Vijay Sharma Attacks Congress - VIJAY SHARMA ATTACKS CONGRESS
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ईडी आईटी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि "कांग्रेस की सरकार शराब घोटाला, कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप में लिप्त थी. गलती करोगे तो ईडी-आईटी की कार्रवाई तो होगी ही." इसके साथ ही विजय शर्मा ने प्रदेश की 11 सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया है.
सक्ती: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा सोमवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर सक्ती पहुंचे. डिप्टी सीएम ने यहां जिले भर के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने कार्यकर्ता में जोश भरा. इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने ईडी-आईटी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है.
ईडी आईटी की कार्रवाई पर कांग्रेस को घेरा: ईडी आईटी को अस्त्र शस्त्र बताने वाले बयान पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, "जब वो होलोग्राम की गड़बड़ी करें, शराब का घोटाला करें तो ठीक, पकड़े जाएं तो गलत. जब वो कोयले का घोटाला करें, प्रति टन के पीछे 25 रुपये वसूली करें, प्रक्रिया को बदल दें, ऑनलाइन प्रक्रिया को ऑफलाइन कर दें. वो सब प्रमाणित हैं, सामने है सबके तो ठीक, कोई पकड़ ले तो गलत हो गया. महादेव सट्टा एप का पैसा खाएं तो ठीक, पकड़े जाएं तो गलत हो गया. ऐसे थोड़ी होता है भैया."
"पूरे भारत देश में आप हिसाब लगाकर देख लें, क्या छत्तीसगढ़ में ही कांग्रेस की सरकार हुआ करती थी, अन्य राज्यों में नहीं होती थी. तमिलनाडु में किसकी सरकार है, आंध्रप्रदेश में किसकी सरकार है, केरल में किसकी सरकार है, वहां तो किसी ने कुछ नहीं किया. भई गलती करोगे तो पकड़े न जाओगे." - विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
ग्यारह सीटों पर प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी बीजेपी: जांजगीर लोकसभा सीट पर जीत का दावा करते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, "बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कमर कस लिया है, क्योंकि मोदी जी की सरकार बनानी है. मोदी सरकार के पिछले दो कार्यकाल में जितना काम किये है, उसकी चर्चा कार्यकर्ताओं के बीच में है. मोदी जी की तीसरी सरकार में और बड़े फैसले होने वाले हैं, ऐसा मोदी जी ने कहा है. विष्णुदेव सरकार ने प्रदेश में सरकार बनने के बाद तीन महीने में इतने काम किये हैं कि वह प्रतिमान बना है पूरे देश के भीतर. इन सारी बातों को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता जनता के बीच में जाने वाले हैं."
"भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित है. ग्यारह की ग्यारह सीटों पर बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ जीतकर आयेगी. देश की जनता माननीय नरेंद्र मोदी जी को पुन: प्रधानमंत्री बनाना चाहती है. इसलिए इस बार अद्भुत परिणाम आपको देशभर में देखने को मिलेंगे." - विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
जांजगीर में 6-7 विधानसभा जीतेगी बीजेपी: जांजगीर संसदीय क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस का असर देखने को मिला, इसका असर क्या लोकसभा चुनावों में भी देखने को मिलेगा. इस सवाल पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, "विधानसभा चुनाव के परिणामों से अलग जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभाओं में से कम से कम 6-7 विधानसभा बीजेपी जीतेगी. कुल मिलाकर यहां से भारतीय जनता पार्टी के सांसद बनने वाले हैं. जांजगीर से उनकी प्रत्याशी कमलेश जांगड़े अच्छे मतों से जीत हासिल करेगी.
दरअसल, आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. देश और प्रदेश के राजनेताों के बीच अब जुबानी जंग भी शुरु हो गई है. सभी पार्टियां बूथ लेवल पर अपने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने में जुटी हैं. इसी कड़ी में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर सक्ती पहुंचे थे.