छत्तीसगढ़ कांग्रेस का जिलास्तरीय प्रदर्शन, विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का विरोध - District level Protest by Congress
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने शनिवार को जिलास्तरीय प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं का उग्र रूप देखने को मिला. कांग्रेस कार्यकर्ता बलौदाबाजार आगजनी मामले में विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं.
जगदलपुर/ जांजगीर चांपा/सूरजपुर /बालोद/मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: बलौदाबाजार आगजनी केस में भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का कांग्रेस पुरजोर विरोध कर रही है. आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जिलास्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी जिलों में जुटे दिग्गज कांग्रेसी नेताओं ने राज्य सरकार पर निशाना साधा.
जगदलपुर में कांग्रेस ने जताया विरोध: जगदलपुर के सिरहासार चौक पर पूर्व पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम की मौजूदगी में कांग्रेसियों ने धरना दिया और विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का विरोध किया.
''भाजपा अपनी नाकामी छुपाने के लिए विपक्षी नेताओं को टारगेट कर रही है.'' -मोहन मरकाम, पूर्व पीसीसी चीफ
जांजगीर चांपा में कांग्रेस का प्रदर्शन:जांजगीर जिला कांग्रेस कमेटी ने कचहरी चौक में धरना दिया. पूर्व मंत्री शिव डहरिया के नेतृत्व में पामगढ़, अकलतरा और जांजगीर चाम्पा विधायकों ने प्रदर्शन किया. शिव डहरिया ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर निशाना साधा. शिव डहरिया ने कहा कि ''अमित शाह नक्सल मुद्दे पर भले ही चर्चा करने के लिए आए हैं, लेकिन उनके दौरा का सबसे बड़ा कारण राज्य सरकार की लचर व्यवस्था है.''
जांजगीर चांपा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat)
सूरजपुर में कांग्रेस का हल्लाबोल: सूरजपुर के अग्रसेन चौक में जिला कांग्रेस कमेटी ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम और पूर्व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े भी मौजूद रहे.
सूरजपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन (ETV Bharat)
बालोद में जुटे कांग्रेसी:कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में बालोद में भी प्रदर्शन कहुआ. पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल ने आरोप लगाया कि ''फरेब और साजिश कर हमारे साथियों को फंसाया जा रहा है.''
''हम उस पार्टी के हैं, जिन्होंने महात्मा गांधी और पंडित जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में अंग्रेजों को खदेड़ा था और अंग्रेजों का सूर्य अस्त किया था. भाजपा का सूर्य अस्त करना हमारे लिए कोई बड़ी बात नहीं है.''-अमितेश शुक्ल, कांग्रेस नेता
बालोद में कांग्रेस का प्रदर्शन (ETV Bharat)
मनेंद्रगढ़ में दिखा कांग्रेस का उबाल:मनेंद्रगढ़ के भगत सिंह तिराहा पर शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता और विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करने जुटे. इस दौरान हजारों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध करते नजर आए. इस दौरान पूर्व विधायक गुलाब कमरो और प्रीतम राज भी प्रदर्शन में शामिल रहे.
एमसीबी में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat)
"कांग्रेस का काम ही है विपक्ष में रहकर धरना प्रदर्शन करना, आंदोलन करना है. इतना तो जरूर है कि कानून से बढ़कर कोई नहीं है. जो भी गड़बड़ी करेगा कानून उस पर अपने हिसाब से कार्रवाई करेगी." -श्याम बिहारी जायसवाल, हेल्थ मिनिस्टर
बता दें कि पूरे प्रदेश में शनिवार को कांग्रेस का उग्र रूप देखने को मिला. जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.साथ ही विधायक देवेन्द्र यादव की रिहाई को लेकर नारे भी लगाए. वहीं, इस पूरे मामले में बीजेपी के मंत्री ने कहा कि कानून से बढ़कर कोई नहीं है.