छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शराब और कोल घोटाला स्कैम में विधायक देवेंद्र यादव की याचिका पर सुनवाई पूरी, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित - Chhattisgarh HC

Chhattisgarh coal and liquor scam2 हजार करोड़ से अधिक के कोल लेवी स्कैम में ईडी ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की याचिका पर सुनवाई पूरी कर ली है. कोर्ट ने सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. Chhattisgarh HC

Chhattisgarh coal and liquor scam
कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 29, 2024, 10:16 PM IST

बिलासपुर:छत्तीसगढ़ में हुए कथित 2 हजार करोड़ से अधिक के कोल लेवी स्कैम मामले में ईडी ने भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को आरोपी बनाया है. देवेंद्र यादव ने गिरफ्तारी से पहले अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की. हाई कोर्ट ने दायर याचिका पर सुनवाई पूरी कर ली है. गुरुवार को हुई सुनवाई में देवेंद्र यादव के मामले में कोर्ट ने सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया. माना जा रहा है कि कोर्ट जल्द ही अपना फैसला सुना सकता है.

सुनवाई पूरी फैसला सुरक्षित:कांग्रेस की सरकार के दौरान ईडी ने राज्य के कुछ आईएएस अधिकारी सहित नेता और कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा था. कथित शराब घोटाला और कोल स्कैम को लेकर कार्रवाई के दौरान ईडी ने कई सबूत इकट्ठे किए थे. राज्य एंटी करप्शन ब्यूरो ने लगभग 105 लोगों पर एफआईआर दर्ज की. कोल स्कैन और शराब घोटाले मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई है. एफआईआर दर्ज होने के बाद अब इस मामले में फंसे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई है. एफआइआर ईडी के संदीप कुमार की तरफ से 17 जनवरी को दर्ज कराई गई थी. एसीबी के डीएसपी फरहान ने इस मामले में केस दर्ज किया.

ईओडब्ल्यू ने 38 लोगों पर दर्ज की थी FIR:ईओडब्ल्यू में पूर्व मंत्री कवासी लखमा पूर्व मंत्री अमरजीत भगत समेत 5 विधायक और 38 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया. परिवहन घोटाला, शराब घोटाला और कोयला घोटाला में धारा 420, 120 बी के तहत मामला दर्ज हुआ था. कथित घोटाले में नेताओ सहित अधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया. जो लोग मामले में आरोपी बने उनमें सौम्या चौरसिया, रानू साहू, समीर बिश्नोई भी शामिल हैं. अब सभी आरोपियों को कोर्ट के फैसले का इंतजार है.

EOW ने छत्तीसगढ़ में 38 महीने में दर्ज किया सिर्फ एक मामला, जानिए कहां से मिली जानकारी
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला, ईडी की शिकायत पर कोरबा सहायक आयुक्त आबकारी के घर EOW का छापा
शराब घोटाला मामले में EOW ने की 14 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details