छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नीति आयोग और सीएम कॉन्क्लेव में बनेगी विकास की रणनीति, सीएम साय मीटिंग में शामिल होने दिल्ली रवाना - NITI Aayog meeting - NITI AAYOG MEETING

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय देर रात नई दिल्ली के लिये रवाना हो गए हैं. सीएम साय 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की 9वीं शासी परिषद बैठक में भी शामिल होंगे. इसके बाद सीएम साय दिल्ली में बीजेपी द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कॉन्क्लेव में शामिल होंगे. उनके साथ प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम भी दिल्ली रवाना हुए हैं.

NITI AAYOG MEETING
नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे सीएम (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 26, 2024, 11:03 PM IST

नीति आयोग की बैठक में शामिल होने सीएम दिल्ली रवाना (ETV BHARAT)

रायपुर :प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. सीएम साय के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव और डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे. 27 जुलाई को दिल्ली में नीति आयोग की बैठक होनी है, जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इसमें नीति आयोग के लिए नामित सदस्य भी शामिल होंगे.

मिशन 2047 की तैयारी में जुटी सरकार :दिल्ली जाने से पहले विधानसभा में नीति आयोग की बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "नरेंद्र मोदी के विजन 2047 के लिए छत्तीसगढ़ की जो भी योजनाएं हैं, उसकी चर्चा वहां की जाएगी. साथ ही उसके लिए बजट की भी बात रखी जाएगी."

"विकसित भारत 2047 के नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने में छत्तीसगढ़ की जिन भी योजनाओं को चलाना है, उन सभी योजनाओं की चर्चा नीति आयोग के समक्ष होगी. साथ ही उनसे बजट की भी मांग की जाएगी." - विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

देश भर में छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा :छत्तीसगढ़ का मॉडल लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चित रहा है. क्योंकि नक्सलियों के खिलाफ जिस तरीके का अभियान छत्तीसगढ़ में चला है, वह भी विकास के एक मॉडल के तौर पर ही जोड़कर देखा जा रहा है. रेल और सड़क परियोजनाओं पर काम हो रहा है. साथ ही नया रायपुर के विकास और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को लेकर के भी चर्चा हो रही है.

2047 के नरेंद्र मोदी के मॉडल को आगे ले जाने के लिए छत्तीसगढ़ में युवाओं के रोजगार और ग्रामीण संरचना की आर्थिक मजबूती भी 2047 के विकास के लक्ष्य के लिए रखी गई है. विकसित छत्तीसगढ़ राज्य बनाने की दिशा में चुनौतियों और आवश्यकताओं को देखते हुए प्रदेश में अपनाए गए नीतियों की चर्चा भी बैठक में होगी. सुशासन की दिशा में किए जा रहे नीतिगत प्रयासों की भी चर्चा किया जाएगा.

ये कैसी अग्निवीर योजना, बाप कर रहा नौकरी बेटा हो गया रिटायर, रिजर्वेशन नहीं इसे बंद करे सरकार: कांग्रेस - No reservation for Agniveers
अग्निवीरों को नौकरी में आरक्षण देगी छत्तीसगढ़ सरकार, कारगिल दिवस पर सीएम साय का बड़ा ऐेलान - Reservation for Agniveer
नक्सलियों के लिए राशन दुकान की शिफ्टिंग !, कवासी लखमा के सवाल पर सरकार का पारा चढ़ा - Uproar On Question of Kawasi Lakhma

ABOUT THE AUTHOR

...view details