रायगढ़:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायगढ़ जिले के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम हेलीपेड पुसौर में दोपहर 12 बजे पहुंचे. इस दौरान हेलीपेड में मुख्यमंत्री का रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, एसपी सदानंद कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया. मुख्यमंत्री के साथ वित्त मंत्री ओपी चौधरी, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव भी पहुंचे मौजूद थे.
धान खरीदी केंद्र का किया औचक निरीक्षण: इंद्रप्रस्थ स्टेडियम हेलीपेड पुसौर से मुख्यमंत्री विष्णुदेव का काफिला पुसौर पहुंचा. जहां मुख्यमंत्री ने पुसौर धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने सहकारी सोसायटी में धान बेचने आए किसानों से भी मुलाकात की और धान बेचने को लेकर चर्चा की. सीएम साय ने किसानों से पूछा कि उन्हें धान बेचने में कोई तकलीफ तो नहीं हो रही है. जिस पर किसानों ने व्यवस्था को लेकर संतुष्टी जताई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अंतर की राशि किसानों को जल्दी मिलने की बात कही है.
सीएम साय ने अपने सामने कराया तौल माप: मुख्यमंत्री साय ने पुसौर धान खरीदी केंद्र में अपने सामने धान का तौल करवाया. साथ ही धान की मॉइश्चर मीटर से नमी भी मपवाई. इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने किसानों के हित में छुट्टी के दिनों में भी खरीदी जारी रखने का आदेश देने की जानकारी दी. यहां सीएम साय के साथ वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी भी मौजूद थे.