छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के सरकार का दिल्ली दौरा, साय मंत्रिमंडल के विस्तार पर लग सकती है मुहर, किसे मिलेगा मौका ? - Vishnudeo Sai Delhi visit

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 16, 2024, 10:58 PM IST

Updated : Jul 17, 2024, 9:02 AM IST

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं की आलाकमान से यहां चर्चा होगी. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि साय मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हो सकती है. अब देखना होगा कि किसे मंत्रीपद की कुर्सी मिल सकती है.

VISHNUDEO SAI DELHI VISIT
सीएम साय का दिल्ली दौरा (@vishnudsai)

रायपुर/नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव आज दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं. रायपुर से दोनों नेता दोपहर को दिल्ली के लिए रवाना होंगे. सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव दिल्ली में बीजेपी आलाकमान के नेताओं से बात करेंगे. छत्तीसगढ़ की मौजूदा हालात और अन्य मसलों पर दोनों नेताओं की आलाकमान से चर्चा हो सकती है. कयास यह लगाए जा रहे हैं कि साय मंत्रिमंडल के विस्तार पर मुहर लग सकती है. ऐसे में देखना होगा कि किसे मंत्रीपद मिल सकता है.

साय मंत्रिमंडल के विस्तार पर होगी चर्चा: इस दिल्ली दौरे में सीएम साय और डिप्टी सीएम अरुण साव आलाकमान से मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा कर सकते हैं. इसके अलावा रायपुर दक्षिण सीट से बीजेपी की तरफ से कौन उम्मीदवार होगा इसको लेकर भी दोनों नेताओं की बीजेपी के टॉप लीडरशिप से चर्चा हो सकती है. रायपुर दक्षिण सीट से बीजेपी के विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर लोकसभा सीट पर चुनाव जीता है. जिससे यह सीट खाली हुई है. बृजमोहन अग्रवाल सांसद बन गए हैं लिहाजा रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव होने हैं.

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव पर होगा मंथन: दिल्ली दौरे के दौरान सीएम विष्णुदेव साय की आलाकमान से छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव होना है. इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों की तैयारियां तेज हो गई है. नगरीय निकाय चुनाव के बाद तुरंत राज्य में पंचायत चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी दोनों चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के लिए अभी तैयारी में जुट चुकी है. यही वजह है कि नगरीय निकाय चुनाव को लेकर दिल्ली दौरे में सीएम साय की पार्टी आलाकमान से चर्चा हो सकती है.

छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा नया मंत्री, जानिए साय मंत्रिमंडल में कौन होगा IN और कौन OUT ?

साय मंत्रिमंडल में दो मंत्रीपद खाली, जानिए किसे मिलेगी एंट्री, रेस ऑफ मिनिस्टर्स में ये नाम शामिल ?

छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा गरम, कुछ के पावर हो सकते हैं कम, सीएम साय ने की राज्यपाल से मुलाकात

Last Updated : Jul 17, 2024, 9:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details