ETV Bharat / state

सुकमा में नक्सलियों के नापाक मंसूबे नाकाम, 18 किलो का 3 आईईडी और प्रेशर बम डिफ्यूज - defused IED and pressure bomb Sukma - DEFUSED IED AND PRESSURE BOMB SUKMA

सुकमा में जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया. यहां अलग-अलग क्षेत्रों से जवानों ने 18 किलो का 3 आईईडी और प्रेशर बम डिफ्यूज किया है.

defused 3 IED and pressure bomb
आईईडी और प्रेशर बम डिफ्यूज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 16, 2024, 9:08 PM IST

सुकमा में नक्सलियों के नापाक मंसूबे नाकाम (ETV Bharat)

सुकमा: नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली अलग अलग हथकंडे अपनाते रहते हैं. इस बीच सुकमा में सुरक्षाबलों ने 3 किलो वजनी IED बम को बरामद कर मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया है. ये कार्रवाई जवानों की संयुक्त टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की है.

मुखबिर से मिली थी सूचना: इस बारे में सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया, "जिले में लगातार नक्सल उन्नमूलन अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जवानों के मूवमेंट इलाके में माओवादियों की ओर से आईईडी लगाने की सूचना मुखबिर से मिली. इस सूचना पर किस्टारम थाना क्षेत्र के सलतोंग कैम्प और चिंतागुफा के डब्बाकोंटा कैम्प से जिला बल, सीआरपीएफ 50वीं और 217वीं बटालियन और 208 कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम को अलग-अलग गांव और जंगल सलातोंग, डकडमगुड़ा, डब्बाकोंटा, पेंटापाड़ और आसपास के जंगलों में रवाना किया गया था."

"सर्चिंग के दौरान जवानों ने किस्टारम थाना क्षेत्र से 2 आईईडी बम और चिंतागुफा थाना क्षेत्र से 1 आईईडी को बरामद किया. इसके बाद उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया. आईईडी नष्ट करने के बाद सर्चिंग अभियान खत्म करके जवान सुरक्षित कैम्प वापस लौट गए. निष्क्रिय किए गए इन आईईडी बम में एक टिफिन बम 10 किलो वजनी, दूसरा टिफिन बम 5 किलो वजनी और तीसरा प्रेशर आईईडी 3 किलो वजनी था."-किरण चव्हाण, एसपी, सुकमा

बता दें कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली हमेशा से ही आईईडी का इस्तेमाल करते हैं. इन आईईडी बम से जवानों के साथ आम नागरिकों और मवेशियों को काफी नुकसान भी हुआ है. ऐसे में सुरक्षाबलों की आज की ये कार्रवाई बड़ी उपलब्धि है.

दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ ने 3 किलो का IED किया बरामद, बाल बाल बचे जवान - DANTEWADA CRPF RECOVERED IED
कोंडागांव में नक्सलियों की थी बड़ी प्लानिंग, पुलिस और BDS ने 6 प्रेशर कुकर बम किए डिफ्यूज, हुआ बड़ा धमाका - Kondagaon IED Recovered
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 आईईडी विस्फोट कांड, NIA ने गरियाबंद में की छापेमारी - CG assembly polls IED blast case

सुकमा में नक्सलियों के नापाक मंसूबे नाकाम (ETV Bharat)

सुकमा: नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली अलग अलग हथकंडे अपनाते रहते हैं. इस बीच सुकमा में सुरक्षाबलों ने 3 किलो वजनी IED बम को बरामद कर मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया है. ये कार्रवाई जवानों की संयुक्त टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की है.

मुखबिर से मिली थी सूचना: इस बारे में सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया, "जिले में लगातार नक्सल उन्नमूलन अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जवानों के मूवमेंट इलाके में माओवादियों की ओर से आईईडी लगाने की सूचना मुखबिर से मिली. इस सूचना पर किस्टारम थाना क्षेत्र के सलतोंग कैम्प और चिंतागुफा के डब्बाकोंटा कैम्प से जिला बल, सीआरपीएफ 50वीं और 217वीं बटालियन और 208 कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम को अलग-अलग गांव और जंगल सलातोंग, डकडमगुड़ा, डब्बाकोंटा, पेंटापाड़ और आसपास के जंगलों में रवाना किया गया था."

"सर्चिंग के दौरान जवानों ने किस्टारम थाना क्षेत्र से 2 आईईडी बम और चिंतागुफा थाना क्षेत्र से 1 आईईडी को बरामद किया. इसके बाद उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया. आईईडी नष्ट करने के बाद सर्चिंग अभियान खत्म करके जवान सुरक्षित कैम्प वापस लौट गए. निष्क्रिय किए गए इन आईईडी बम में एक टिफिन बम 10 किलो वजनी, दूसरा टिफिन बम 5 किलो वजनी और तीसरा प्रेशर आईईडी 3 किलो वजनी था."-किरण चव्हाण, एसपी, सुकमा

बता दें कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली हमेशा से ही आईईडी का इस्तेमाल करते हैं. इन आईईडी बम से जवानों के साथ आम नागरिकों और मवेशियों को काफी नुकसान भी हुआ है. ऐसे में सुरक्षाबलों की आज की ये कार्रवाई बड़ी उपलब्धि है.

दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ ने 3 किलो का IED किया बरामद, बाल बाल बचे जवान - DANTEWADA CRPF RECOVERED IED
कोंडागांव में नक्सलियों की थी बड़ी प्लानिंग, पुलिस और BDS ने 6 प्रेशर कुकर बम किए डिफ्यूज, हुआ बड़ा धमाका - Kondagaon IED Recovered
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 आईईडी विस्फोट कांड, NIA ने गरियाबंद में की छापेमारी - CG assembly polls IED blast case
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.