झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने बीजेपी प्रत्याशी समीर उरांव के पक्ष में की जनसभा, कहा-राम मंदिर का निर्माण भाजपा की देन - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Chhattisgarh CM Vishnu Dev Sai in Gumla.छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय गुमला में बीजेपी की विजय संकल्प सभा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की 10 सालों की उपलब्धियां गिनाई और जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

CM Vishnu Dev Sai In Gumla
गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड में बीजेपी की विजय संकल्प सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 10, 2024, 7:51 PM IST

गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड में बीजेपी की विजय संकल्प सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय. (वीडियो-ईटीवी भारत)

गुमलाःलोहरदगा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड स्थित छतरपुर बगीचा मैदान में शुक्रवार को बीजेपी की जनसभा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मौजूद जनसमूह से भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत का मान और सम्मान बढ़ाः विष्णु देव साय

इस मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो गरीब का बेटा हैं और चाय बेचने वाले हैं. वह ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो 140 करोड़ जनता को अपना परिवार मानते हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री ऐसे व्यक्ति हैं जो 24 घंटे में 18 घंटे काम करते हैं और जनता के हर सुख-दुख में खड़े रहते हैं. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण भारत का पूरी दुनिया में मान और सम्मान बढ़ा है.

संविधान और आरक्षण पर विपक्ष पर लगाया भ्रमित करने का आरोप

कार्यक्रम के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सीएम साय ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे जनता को भ्रम में डालने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने अपने कार्यकाल में संविधान को 80 बार संशोधित किया है और खिलवाड़ किया है.जबकि प्रधानमंत्री मोदी यह बोल चुके हैं कि न संविधान को कोई खतरा है और न आरक्षण में कोई संशोधन होगा. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन हो चुका है, इसलिए जनता को भरमाने का काम कर रहा है .

पीएम मोदी ने 10 वर्षों में किए कई ऐतिहासिक कार्य

मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज मोदी सरकार की देन है कि पाकिस्तान के गीदड़ भभकी बंद है. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और कश्मीर से 370 धारा हटाना यह भी हमारे सरकार की देन है. उन्होंने कहा कि 10 वर्षों ने पीएम मोदी ने कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं.

विकसित भारत का निर्माण भाजपा और पीएम मोदी का संकल्प

उन्होंने कहा कि विकसित भारत का निर्माण भाजपा और पीएम मोदी का संकल्प है. मोदी जी के कार्यकाल में कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई गईं. इस मौके पर अरुण कुमार, सांसद सुदर्शन भगत, पूर्व विधायक शिव शंकर उरांव, पूर्व विधायक कमलेश्वर कुजूर, भाजपा जिला अध्यक्ष शिव प्रसाद साहू सहित हजारों लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के पक्ष में की चुनावी जनसभा, कांग्रेस और झामुमो पर साधा निशाना - Lok Sabha Election 2024

सिसई में गरजे पीएम मोदीः कहा- मैं आपको गारंटी देता हूं, अगले 5 साल में सभी भ्रष्टाचारियों पर चलेगा कानून का डंडा - Lok Sabha Election 2024

लोहरदगा सीट पर भाजपा और कांग्रेस में टक्कर, मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का दावा कर रहे हैं चमरा, क्या कहते हैं आंकड़ें - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details