गुमलाःलोहरदगा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड स्थित छतरपुर बगीचा मैदान में शुक्रवार को बीजेपी की जनसभा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मौजूद जनसमूह से भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत का मान और सम्मान बढ़ाः विष्णु देव साय
इस मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो गरीब का बेटा हैं और चाय बेचने वाले हैं. वह ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो 140 करोड़ जनता को अपना परिवार मानते हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री ऐसे व्यक्ति हैं जो 24 घंटे में 18 घंटे काम करते हैं और जनता के हर सुख-दुख में खड़े रहते हैं. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण भारत का पूरी दुनिया में मान और सम्मान बढ़ा है.
संविधान और आरक्षण पर विपक्ष पर लगाया भ्रमित करने का आरोप
कार्यक्रम के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सीएम साय ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे जनता को भ्रम में डालने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने अपने कार्यकाल में संविधान को 80 बार संशोधित किया है और खिलवाड़ किया है.जबकि प्रधानमंत्री मोदी यह बोल चुके हैं कि न संविधान को कोई खतरा है और न आरक्षण में कोई संशोधन होगा. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन हो चुका है, इसलिए जनता को भरमाने का काम कर रहा है .
पीएम मोदी ने 10 वर्षों में किए कई ऐतिहासिक कार्य