छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक विकास नीति पर कैबिनेट की मुहर, इतना मिलेगा स्टाइपेंड - CHHATTISGARH CABINET

नई औद्योगिक नीति में छत्तीसगढ़ सरकार ने विजन 2047 की परिकल्पना साकार करने और औद्योगिक विकास को गति देने कई प्रावधान किए हैं.

CHHATTISGARH INDUSTRIAL DEVELOPMENT POLICY
छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक विकास नीति (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 29, 2024, 7:57 AM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सोमवार को महानदी मंत्रालय भवन में आयोजित केबिनेट बैठक में छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक विकास नीति 2024-2030 को मंजूरी दी गई. राज्य के प्रशिक्षित व्यक्तियों को औपचारिक रोजगार में परिवर्तित करने के लिए उद्योगों में प्रति व्यक्ति 15 हजार रुपये की ट्रेनिंग स्टाइपेंड का प्रावधान किया गया है. नई औद्योगिक नीति 1 नवबंर 2024 से 31 मार्च 2030 तक के लिए लागू होगी.

उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने बताया कि नई औद्योगिक नीति में निवेश प्रोत्साहन में ब्याज अनुदान, लागत पूंजी अनुदान, स्टाम्प शुल्क छूट, विद्युत शुल्क छूट. मूल्य संवर्धित कर प्रतिपूर्ति का प्रावधान है. नई नीति में मंडी शुल्क छूट, दिव्यांग (निःशक्त) रोजगार अनुदान, पर्यावरणीय प्रोजेक्ट अनुदान, परिवहन अनुदान, नेट राज्य वस्तु एवं सेवा कर की प्रतिपूर्ति के भी प्रावधान किये गये हैं.

नई उद्योग नीति से युवाओं को मिलेगा रोजगार:देवांगन ने बताया कि नई औद्योगिक नीति में राज्य के युवाओं के लिये रोजगार सृजन को लक्ष्य में रखकर एक हजार से ज्यादा स्थानीय रोजगार सृजन के आधार पर बी-स्पोक पैकेज विशिष्ट क्षेत्र के उद्योगों के लिये प्रावधानित है. राज्य के निवासियों विशेषकर अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला उद्यमियों, सेवानिवृत्त अग्निवीर सैनिक, भूतपूर्व सैनिकों, जिनमें पैरामिलिट्री भी शामिल है, को नई औद्योगिक नीति के तहत अधिक प्रोत्साहन दिए जाने का प्रावधान है. नक्सल प्रभावित, कमजोर वर्ग, तृतीय लिंग के उद्यमी भी नई औद्योगिक पॉलिसी के तहत विशेष प्रोत्साहन के पात्र होंगे.

नई औद्योगिक नीति में पहली बार सेवा क्षेत्र अंतर्गत एमएसएमई सेवा उद्यम एवं वृहद सेवा उद्यमों के लिये अलग अलग प्रोत्साहन का प्रावधान किया गया है. सेवा क्षेत्र अंतर्गत इंजीनियरिंग सर्विसेस, रिसर्च एंड डेव्हलपमेंट सेक्टर, पर्यटन एवं मनोरंजन सेक्टर से संबंधित गतिविधियों को सम्मिलित किया गया है. इस नीति में बड़ी संख्या में सेवा श्रेणी के उद्यमों को भी औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन के लिये पात्र उद्यम माना गया है, जिसमें पर्यटन, मनोरंजन एवं अन्य सामाजिक सेवाओं के सेक्टर और सरगुजा एवं बस्तर संभाग में होम-स्टे सेवाओं को भी शामिल किया गया है.

नई औद्योगिक नीति में फार्मास्यूटिकल, टेक्सटाईल, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, गैर काष्ठ वनोत्पाद (एनटीएफपी) प्रसंस्करण, कम्प्रेस्ड बॉयो गैस, ग्रीन हाइड्रोजन, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, आर्टिफिशियल इंटीलिजेंस (ए.आई), रोबोटिक्स एण्ड कम्प्यूटिंग (जी.पी.यू), आई.टी., आई.टी.ई.एस., डेटा सेंटर, जल विद्युत परियोजनाओं, सौर ऊर्जा परियोजनाओं आदि के लिए आकर्षक पृथक औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन का प्रावधान है.

कोरबा बिलासपुर रायपुर में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर: इस नीति के माध्यम से युवाओं को अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बनाने के लिये उद्यम क्रांति योजना का प्रावधान किया गया है. इस योजना के अंतर्गत राज्य के शिक्षित युवा बेरोजगारों को खुद का उद्योग स्थापित करने के लिये अनुदान युक्त लोन भी दिया जाने का प्रावधान है. कोरबा-बिलासपुर-रायपुर को देश के औद्योगिक मानचित्र में स्थान दिलाने के लिये इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की स्थापना का प्रावधान है. देश के अग्रणी राज्यों की औद्योगिक नीतियों का अध्ययन करने के उपरांत राज्य की अनिवार्य स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर सर्वश्रेष्ठ प्रावधानों को इसमें शामिल किया गया है.

छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, देखिए लिस्ट
छत्तीसगढ़ में दिवाली पर युवाओं को मिली सकारी नौकरी, सीएम साय ने सौंपा नियुक्ति पत्र
एसआई भर्ती के सफल अभ्यर्थियों के घर दिवाली सा माहौल, सरकार और मीडिया को दी बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details