छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद की बेटी बनी टॉपर, सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर डॉली ने मैथ्स में लाया 100 में 100 नंबर - CHHATTISGARH BOARD RESULT 2024 - CHHATTISGARH BOARD RESULT 2024

बालोद की बेटी डॉली साहू ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है. डॉली ने मैथ्स में 100 में 100 अंक लाया है. डॉली की इस सफलता से घरवाले काफी खुश हैं.

Balod daughter Dolly sahu became topper
बालोद की बेटी बनी टॉपर (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 9, 2024, 3:25 PM IST

Updated : May 9, 2024, 4:01 PM IST

सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर डॉली ने मैथ्स में लाया 100 (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

बालोद: छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से गुरुवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. बालोद जिले के स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय में पढ़ने वाली डॉली साहू ने 10वीं टॉपर की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है. डॉली टॉप टेन में चौथा स्थान हासिल की है. डॉली की इस कामयाबी के बाद उसके घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया. सबसे बड़ी बात है कि उसने गणित में 100 में से 100 अंक लाया है.

माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय:ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान डॉली ने कहा कि, "हमेशा मेरे माता-पिता ने मेरा प्रोत्साहन किया है. मैंने उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया है. मैं अपने शिक्षकों माता-पिता को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मुझे इस काबिल बनाया. " वहीं, डॉली के पिता ने कहा कि, "मैं उन लोगों को कहना चाहता हूं, जो कहते हैं कि बेटियों को आगे नहीं बढ़ना चाहिए. शादी करके घर बसाए. बेटे और बेटी में कोई फर्क नहीं रखना चाहिए. शासकीय स्कूलों के प्रति लोगों का विश्वास हमेशा बरकरार रहना चाहिए. आज मेरी सभी बेटियां शासकीय स्कूल में पढ़ती है. सभी पढ़ने में अच्छी है."

हर दिन तीन से चार घंटे करती थी पढ़ाई:बालोद जिले की डॉली साहू ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 98.16 प्रतिशत के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है. डॉली के पिता पूषण साहू व्याख्याता के पद पदस्थ हैं. डॉली की मानें तो वह आगे सिविल सर्विसेज की तैयारी करेंगी. साथ ही आगे चलकर गणित विषय को लेकर पढ़ाई करेगी. बेटी की इस उपलब्धि से माता-पिता काफी खुश हैं. डॉली ने ईटीवी भारत को बताया कि वो हर दिन तीन से चार घंटे पढ़ाई करती थी. सभी विषयों का अध्ययन बेहतर तरीके से करती थी. पढ़ाई को उसने गंभीरता से लिया.

10th CGBSE RESULT छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी, 10वीं में जशपुर की सिमरन ने किया टॉप - CHHATTISGARH BOARD RESULT 2024
छत्तीसगढ़ 10वीं 12वीं बोर्ड रिजल्ट, 10वीं में सिमरन 12वीं में महक ने किया टॉप - CGBSE RESULT
12TH CGBSE RESULT छत्तीसगढ़ में 12वीं के रिजल्ट घोषित, महासमुंद की महक अग्रवाल बनीं टॉपर, देखिए पूरी लिस्ट - Chhattisgarh Board Result 2024
Last Updated : May 9, 2024, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details