छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीबीआई जांच को लेकर गरमाई सियासत, भूपेश बघेल के पोस्ट पर किरण सिंहदेव का पलटवार - CBI investigation in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर CBI के अधिकारियों पर निशाना साधते हुए पोस्ट किया था. इसे लेकर अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने भूपेश बघेल पर करारा पलटवार किया है.

KIRAN SINGHDEO ATTACKS BHUPESH Baghel
भूपेश बघेल पर किरण सिंहदेव का पलटवार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 22, 2024, 11:02 PM IST

दुर्ग :छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव गुरुवार को दुर्ग दौरे पर रहे. यहां भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई. इस कार्यशाला में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी शामिल हुए. जहां मीडिया से बातचीत के दौरान किरण सिंहदेव ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पोस्ट को लेकर बयान दिया है.

भूपेश बघेल पर किरण सिंहदेव का पलटवार (ETV Bharat)

भूपेश बघेल के पोस्ट पर किया पलटवार : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के सोशल मीडिया पर CBI के अधिकारियों पर निशाना साधते हुए पोस्ट किया था. इस पोस्ट को लेकर प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा, "अपने समय में उन्होंने CBI को बैन कर दिया था. उसी के लपेटे में पूरा भ्रष्टाचार और अत्याचार चरम सीमा पर था. अब जब कार्रवाई हो रही है तो उनको तकलीफ हो रही है."

सदस्यता अभियान को सफल बनाने किया आवाहन : दुर्ग के भाजपा कार्यालय पर आयोजित कार्यशाला में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने संबोधन दिया. उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अभियान को सफल बनाने का आवाहन किया. साथ ही इसके लिए दुर्ग जिले के सभी मंडल अध्यक्षों, सदस्यता अभियान टोलियों, प्रकोष्ठों के संयोजकों और अन्य लोगों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. इस कार्यशाला में दुर्ग सांसद विजय बघेल, विधायक गजेन्द्र यादव, विधायक ललित चंद्राकर, डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, ईश्वर साहू समेत बीजेपी के बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि शामिल हुए.

"सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए पिछले बार की तुलना में इस बार लक्ष्य से भी ज्यादा काम करने पर जोर दिया गया है. साथ ही छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दो दिन दिवसीय दौरा भी है. इन सब विषय को लेकर भी चर्चा की गई है." - किरण सिंह देव, प्रदेशाध्यक्ष, बीजेपी

आगमी दिनों में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होने जा रही है. इस सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए दुर्ग के भाजपा कार्यालय में आज कार्यशाला आयोजित की गई. इस अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाने की लक्ष्य रखा गया है.

रायपुर ईडी कार्यालय के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, पूर्व सीएम ने जांच एजेंसियों को दी सख्त चेतावनी - Raipur ED office Congress protest
अमित शाह के दौरे को लेकर बस्तर में माओवादियों के खिलाफ सर्चिंग अभियान तेज - Big plan against Naxalites
देवेंद्र यादव के समर्थन में आया यादव समाज, सरकार से की निष्पक्ष जांच की मांग - Yadav community came in support

ABOUT THE AUTHOR

...view details