छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चिकालीन के लिए स्थगित, सीएम विष्णुदेव साय बोले नए विधायकों का परफॉर्मेंस अच्छा - पूर्व मंत्री शिव डहरिया
Chhattisgarh Assembly Session छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है.विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने नए विधायकों के काम को सराहा.Proceedings Postponed Indefinitely
छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चिकालीन के लिए स्थगित
रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. सत्र समापन के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव ने कहा कि लंबे समय तक बजट सत्र चला. बहुत ही सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सत्र संपन्न हुआ.आधे से ज्यादा के नए सदस्य आए थे. सभी नए विधायकों ने अपना अच्छा परफॉर्मेंस दिया.
'नहीं लगा कि नई विधानसभा में हो रहा कामकाज' :सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारे नए विधायक पहली बार मंत्री बनकर आए हैं.उन्होंने भी बहुत अच्छा प्रस्तुति दी और प्रश्नों का जवाब दिया. सत्र में ऐसा नहीं लगा कि नया विधानसभा था.छत्तीसगढ़ के विकास में बजट सत्र संपन्न हुआ.
सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर कसा तंज : सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि ''कांग्रेस डूबती नैया है.नैया में छेद हो चुका है, पानी भर रहा है, तो लोग अपना सुरक्षा तो देखेंगे ही.''
5 फरवरी से शुरु हुआ सत्र : आपको बता दें कि विधानसभा बजट सत्र 5 फरवरी को शुरू हुआ था. जो 1 मार्च तक चलना था. इस बीच कुल 20 बैठकें होनी थी. लेकिन यह सत्र 2 दिन पहले ही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दिया गया.विधानसभा सत्र के आखिरी दिन पूर्व मंत्री शिव डहरिया की पत्नी शकुन डहरिया के सामुदायिक भवन में कब्जा करने, जंगल सफारी में जानवरों की मौत और जांजगीर चांपा में हैंडपंप खनन का मुद्दा गूंजा.