छतरपुर: देश-दुनिया में बुंदेलखंड के खजुराहो की एक अगल ही पहचान है. यहां के मंदिरों में नगारा वास्तुकला का बेहतरीन उदाहरण देखने को मिलता है. साथ ही युनेस्को के धरोहर स्थल में शामिल खजुराहो के मंदिर आकर्षण का प्रमुख केन्द्र हैं. खजुराहो में इन ऐतिहासिक धरोहरों के अलावा एक चीज और है जो यहां आने वाले सभी पर्यटकों को आकर्षिक करती है, वो है यहां की लजीज चाट. यहां आने वाला शायद ही कोई पर्यटक होता होगा जो यहां के चाट का आनंद नहीं लेता होगा. गुरुवार को इटली से आए एक पर्यटकों के ग्रुप ने खजुराहो की चाट का आनंद लिया.
सर्दी के मौसम में बढ़ जाती है पर्यटकों की संख्या
बुंदेलखंड में वैसे तो पूरे साल पर्यटक आते हैं लेकिन सर्दी के मौसम में यह संख्या और बढ़ जाती है. ठंड का मौसम शुरू हो रहा है, अब भारी मात्रा में देशी के साथ-साथ विदेशी सैलानियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. खजुराहो आने वाले टूरिस्ट जहां, यहां की ऐतिहासिक इमारतों, वास्तुकला, रहन सहन, वेशभूषा से प्रभावित होते हैं. वहीं, यहां की चाट उन्हें कम आकर्षित नहीं करती. गुरुवार को यहां आये एक इटैलियन टूरिस्टों के ग्रुप ने शहर की पुरानी और मशहूर दुकान पर चाट खाई तो, उसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके.
इसे भी पढ़ें: |