नई दिल्ली:दुनिया को गीता का उपदेश देने वाले श्रीकृष्ण जन्मोत्सव अभी जारी है. दरअसल जन्माष्टमी से छह दिन पर लोग छठी मनाते हैं. इस मौके पर दिल्ली के राणा पार्क में विशेष आयोजन किया गया. इसमें मटकी फोड़ कार्यक्रम भी देखने को मिला. कार्यक्रम में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए. दही हांडी की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि भी दी गई.
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. इसमें अलग अलग समूहों के लोगों को मटकी फोड़ने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. लगातार कई प्रयासों के बाद जब मटकी फोड़ी गई, तो लोगों की तालियों की गड़गड़ागट से समां गूंज उठा. इस मौके पर देवेंद्र यादव ने कहा कि यह श्रीकृष्ण की लीला है, उनका नाम जहां भी लिया जाता है, वहां नजारा ही कुछ और हो जाता है. साथ ही उन्होंने मटकी फोड़ने वाले ग्रुप की सराहना भी की.