पटना:अगर कोई हमसे पूछता है किछठआपके लिए क्या है तो हम उन्हें नहीं समझा पाते हैं. हम अपने इमोशन को शब्दों के माध्यम से उनको एक्सप्लेन नहीं कर पाते. हम जानते हैं छठ के बारे में वही लोग समझ पाएंगे, जिन लोगों ने बचपन से अपने घर में छठ पूजा होते हुए देखा है.
छठ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातको वही समझ पाएगा, जिसने नहाय-खाय के दिन सुबह से दाल-भात और लौकी की सब्जी बनते हुए देखा है. ये वही समझ पाएगा, जो खरना वाले दिन मोहल्ले में बोलहटा (लोगों को प्रसाद खाने के लिए निमंत्रण) देने गया होगा कि 7 बजे तक आ जाइयेगा.
छठ के दिनदोपहर के ढाई बजे से ही जिस घर में मां चिल्लाना शुरू कर देती है कि जल्दी-जल्दी नहाओ. कपड़ा पहनो, घाट जाना है, दउरा उठाना है. छठ के महत्व को वही समझ सकता है , जिसने अपने घर में ठेकुआ का लोऊ बनाया हो या बनते देखा हो.
छठ का मतलब तो वही समझ सकता है, जो नवंबर की ठंड में भी सुबह के 3 बजे नहा-धोकर घाट पर जाने के लिए रेडी हो जाए. बचपन के दिनों में जब दिवाली में फोड़ने के लिए पटाखे आते थे, तब उन पटाखों में से कुछ पटाखे हम इसलिए बचा लेते थे ताकि छठ में घाट पर जाकर फोड़ेंगे.
छठ की हर बातखास होती है. पापा, चाचा या मौसी के साथ घाट की सफाई क्या होती है. घाट छेकाना क्या होता है, ये सब कुछ तो वही लोग समझ सकते हैं, जो छठ खत्म होने के बाद अपने काम पर हैदराबाद लौटते हुए अपने ऑफिस के दोस्तों के लिए बैग में ठेकुआ पैक कर ले गया हो.
दूसरे शहर में नौकरीकरने वाला हर वो शख्स, हर वो इंसान छठ को समझ पाएगा, जिसने चार महीने पहले से ही छठ का टिकट कटा लिया हो और छठ की छुट्टी एप्लाई कर रखी है. फिर भी डर रहा हो कि टिकट कंफर्म होगी कि नहीं, बॉस से छुट्टी मिलेगी या नहीं?.
'छठी मैया का आता है बुलावा':बिहार के बड़ी संख्या में लोग बिहार से बाहर दूसरे प्रदेश अथवा विदेशों में रहते हैं. वहीं काम करते हैं और परिवार के साथ रहते हैं. लेकिन छठ एक ऐसा पर्व है जो बिहारियों को बिहार से बाहर का होने नहीं देता और छठ के समय एक बार बिहार बुला ही लेता है. प्रवासी बिहारी कहते हैं कि यह बिहार नहीं बुलाता बल्कि छठी मैया बुलाती हैं.
बड़ी संख्या में बिहार आते हैं लोग:छठ का समय जैसे-जैसे नजदीक आने लगता है, बिहार के लोगों को अपने गांव-घर से दूर एक पल भी गुजारा करना अच्छा नहीं लगता. सभी इस कोशिश में रहते हैं कि कौन सी गाड़ी, कौन सा ट्रेन और कौन सा हवाई जहाज पकड़ के कितनी जल्दी बिहार आ जाएं. शारदा सिन्हा के छठी मैया के गाने जैसे ही बजते हैं, जहन में पूरा बिहार जाग जाता है. मानो अपना बिहार बुला रहा है.
टिकट कंफर्म होते ही बाकी टिकट कराया जाता है कैंसिल:दिल्ली में बसे बिहार के प्रवासी सुमित सिन्हा कहते हैं कि, अगर हम अंदर से खुश नहीं है तो पैसे का क्या महत्व है. ट्रेन का टिकट कंफर्म होने पर जो खुशी मिलती है वह टिकट कैंसिलेशन चार्ज के दुख से कई गुना अधिक होता है. इतना तो तय हो जाता है कि छठ महापर्व में पूरे परिवार के साथ हम शामिल हो सकेंगे.