पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है. चार दिवसीय इस महापर्व के तीसरे दिन गुरुवार को बड़ी संख्या में छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए गंगा तट सहित विभिन्न तालाबों और जलाशयों तक पहुंच रहे हैं. इस बीच, वहीं लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पटना स्थित निजी आवास पर छठ व्रत में अपने परिवार वालों के साथ पूजा में शामिल हुए.
परंपरागत वेशभूषा में दिखे चिराग: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के पटना स्थित बोरिंग रोड वाले आवास पर उनके परिजनों ने छठ व्रत की पूजा की. आस्था के महापर्व में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आज पटना पहुंचे और खुद अपने सिर पर छठ मईया का ढाकी लेकर पूजा स्थल पर पहुंचे. उनके साथ उनका पूरा परिवार बहन और बहनोई अरुण भारती भी शामिल हुए.
छठ महापर्व की शुभकामना: छठ महापर्व को लेकर चिराग पासवान ने पूरे बिहार के लोगों को इस महापर्व की शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि छठ महापर्व आस्था का सबसे बड़ा पर्व है जो केवल बिहार में बल्कि बिहार के बाहर किया उसकी श्रद्धा विश्वास से मनाते हैं.
नीतीश कुमार भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया: बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम आवास में छठ पूजा में शामिल हुए. मुख्यमंत्री की बहन और परिवार के अन्य सदस्य छठ कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्यों ने सीएम आवास में बनाए गए पोखर में भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. इसमें मुख्यमंत्री और परिवार के सदस्यों के साथ कुछ नजदीकी लोग ही शामिल हुए