बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ को लेकर तैयार है रोहतास प्रशासन, घाटों पर रहेंगे गोताखोर, महिलाओं के लिए भी खास इंतजाम - CHHATH PUJA 2024

छठ महापर्व को लेकर रोहतास प्रशासन तैयार है. सोन नदी के विभिन्न घाटों पर SDRF सहित 30 से ज्यादा गोताखोर तैनात रहेंगे.

Chhath puja 2024
छठ को लेकर रोहतास प्रशासन सतर्क (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 5, 2024, 3:23 PM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर प्रशासन सजग है. ऐसे में आज डेहरी के सोन नदी स्थित विभिन्न छठ घाटों का EO और CO ने निरीक्षण किया. दअरसल अनुमंडल के इमलिया घाट, सुधा घाट, स्पाइसी घाट, एनीकट घाट हनुमान घाट लाइफ लाइन घाट सहित दर्जनों घाटों का जायजा लिया गया.

छठ को लेकर रोहतास प्रशासन सतर्क:इस दौरान नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार , पूजा कमेटी के अरुण शर्मा व वार्ड पार्षद सोनू चौधरी भी साथ थे. डेहरी की अंचलाधिकारी शिबू ने बताया कि छठ महापर्व को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर छठ घाट का निरीक्षण किया गया है.

छठ को लेकर रोहतास प्रशासन सतर्क (ETV Bharat)

"नगर परिषद व अनुमंडल प्रशासन की तरफ से सभी तरह की तैयारियां की जा रही हैं. लाइटिंग से लेकर छठ व्रतियों के लिए आने जाने वाले रास्तों को साफ सफाई से लेकर मरम्मत के भी निर्देश दिए हैं."-शिबू, अंचलाधिकारी,डेहरी रोहतास

30 से ज्यादा गोताखोर तैनात:अंचलाधिकारी ने बताया कि खतरनाक घाटों को चिह्नित किया गया है. वहां बैरेकेटिंग की जाएगी. वहीं अनुमंडल के विभिन्न घाट पर 30 से ज्यादा गोताखोर को लगाया जाएगा. साथ ही SDRF की टीम की भी तैनाती की जाएगी, ताकि किसी भी तरह के हादसों से निपटा जा सके. वहीं कंट्रोल रूम की भी स्थापना की जा रही है जो 24×7 कार्य करेगा.

महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम: छठ महापर्व को लेकर रोहतास प्रशासन तैयार है. आज से शुरू होने वाले चार दिवसीय पर्व को लेकर प्रशासन सजग है. छठ व्रतियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है. घाटों पर तमाम तरह की सुविधाएं मौजूद होंगी. मजिस्ट्रेट सहित काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती होगी. सभी घाट पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम भी बनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें

विपदा पर आस्था भारी! अपना सबकुछ खो चुके बाढ़ पीड़ित कुछ इस अंदाज में मना रहे छठ महापर्व

नहाय खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत, जानें क्या करते हैं आज

ABOUT THE AUTHOR

...view details