गया: चार दिवसीय महापर्व छठ का अनुष्ठान मंगलवार 5 नवंबर से शुरू हो जाएगा. 7 और 8 नवंबर को बड़ी संख्या में श्रद्धालु नदी किनारे बने घाट पर अर्घ्य देने जाएंगे. इस दौरान उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर में यातायात नियंत्रण के लिए रूट चार्ट तैयार किया है. यह रूट चार्ट 7 नवंबर से लेकर 8 नवंबर तक लागू रहेगा. इस दिन तक सभी बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा. छठ पर्व को लेकर विभिन्न मार्गो में वाहनों के परिचालन तय किए गए हैं. एकल मार्ग भी बनाए गए हैं. 9 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
क्या है रूटः 7 नवंबर से लेकर 8 नवंबर तक जीबी रोड में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. चांद चौराहा पूर्वी से सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा. बंगाली आश्रम से विष्णुपद की ओर सभी वाहनों के आवागमन पर रोक होगी. बाटा मोड़ से टिकारी रोड में दोपहिया वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों पर रोक रहेगी. कोयरीबाड़ी मोड़ से विष्णुपद की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. यहां जिला स्कूल या धर्म सभा भवन में वाहन पार्किंग होगा. नारायणी पुल से विष्णुपद थाना की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. यहां सभी वाहन बाईपास पुल के पास पार्क किये जा सकते हैं.
कहां-कहां वन वे ट्रैफिकः शहर में एकल मार्ग भी बनाए गए हैं. केंदुई घाट जाने वाले वाहन सिकरिया मोड़ से गेट नंबर 6 पहाड़पुर घूंघरी टांड़ बाईपास होते हुए जाएंगे. यह मार्ग वन वे होगा. छठ पूजा के उपरांत सभी वाहन राजापुर मोड 02 नोड होते हुए सिकरिया मोड़ से गया शहर में प्रवेश करेंगे. गया शहर के अन्य क्षेत्रों में सिकरिया मोड़ होकर केंदुई घाट तक जाएंगे. वहीं, गेवाल बीघा मोड साहमीर तकिया मोड़, मंगला गौरी मोड़, माड़नपुर मोड, घुंघरीटांड़ बाईपास होते हुए पॉलिटेक्निक कॉलेज जाएंगे. रमना रोड के तरफ से पिता महेश्वर घाट जाने वाले सभी छठ व्रती एवं श्रद्धालु मित्तल मौजेक से सीधे पिता महेश्वर घाट जाएंगे. वापसी पिता महेश्वर घाट से परम ज्ञान निकेतन स्कूल होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे.