बलरामपुर : रामानुजगंज में छठ महापर्व का उत्साह है कन्हर नदी में छत्तीसगढ़ और झारखंड दो राज्यों के बीच हजारों की संख्या में व्रती छठ पूजा कर रहे हैं छठ महापर्व पर आज डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया कल सुबह उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर इस चार दिवसीय महापर्व का समापन होगा.
कन्हर नदी में हजारों व्रतियों ने की छठ पूजा :रामानुजगंज में कन्हर नदी के दोनों तरफ हजारों की संख्या में व्रतियों ने विधि विधान के साथ छठ पूजा किया. छठ पूजा का नजारा देखने और छठी मैया की पूजा में शामिल होने आसपास के दर्जनों गांवों से भी हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. कन्हर नदी में भव्य मेला भी आयोजित किया गया. छठ घाट पर जमकर आतिशबाजी भी की गई. यहां पूरे उत्साह के साथ छठ महापर्व मनाया जा रहा है.
रामानुजगंज के कन्हर नदी तट पर छठ पूजा (ETV Bharat)
मंत्री सांसद सहित अधिकारी पहुंचे छठ घाट : रामानुजगंज में छठ महापर्व की पूजा करने कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम कन्हर नदी तट पर पहुंचे. इनके साथ सरगुजा लोकसभा सांसद चिंतामणि महाराज, कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर सहित तमाम आला अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान मंत्री, सांसद सहित जिले के अधिकारियों ने छठ मैया की पूजा कर आशीर्वाद लिया.
कन्हर में छठ महापर्व का विहंगम दृश्य जो दिखाई दे रहा है, ऐसा देश में बहुत ही कम जगहों पर दिखाई देता होगा. आज भगवान की साक्षात कृपा से यह शहर कन्हर नदी के तट पर बसा हुआ है. इसकी खुबसूरती और एतिहासिकता सभी को जोड़ कर रखती है. : रामविचार नेताम, कैबिनेट मंत्री
सुबह उदयमान सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य :कल सात नवंबर शुक्रवार की सुबह उदियमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर इस चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन होगा. सैकड़ों व्रती आज पूरी रात कन्हर नदी में छठी मैया का भजन कीर्तन करते हुए कड़कड़ाती ठंड में जागरण करेंगी. जिसके बाद सुबह उगते हुए सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया जाएगा.
धमतरी में छठ पूजा पर दिखा अद्भुत नजारा (ETV Bharat)
धमतरी में भी छठ पूजा करने उमड़ी महिलाएं : धमतरी में भी पिछले कई वर्षों से उत्तरी भारत के लोगों द्वारा छठ पर्व को लेकर उत्साह देखा जा सकता है. धमतरी में छठ पर्व पर गुरुवार शाम को गीत गाते महिलाएं नदी, तालाब पहुंचीं. व्रती महिलाओं ने घुटनेभर पानी में खड़ी होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. शहर के गौरव पथ स्थित आमा तालाब व रुद्री के महादेव घाट में छठ पूजा का आयोजन हुआ. छठ पर्व का शुक्रवार को प्रसादी वितरण के साथ समापन होगा.
राजनांदगांव शहर में छठ पूजा की धूम : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर राजनांदगांव में विधि विधान से पूजा की जा रही है. शहर के मोती तालाब में आज डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया. इस दौरान व्रती महिलाएं और उनके परिजन मौजूद रहे.