छतरपुर: सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पत्नी और सास के खिलाफ प्रताड़ित करने का आवेदन दिया है. युवक ने बताया कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर मारपीट करती है. इसमें पत्नी की मां यानि की सास भी दोनों का साथ देती है. जिससे परेशान युवक ने अपनी पत्नी और सास के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
प्रेमी संग मिलकर पत्नी करती है मारपीट
पीड़ित सिद्ध गोपाल छतरपुर नगर पालिका में गाड़ी चलाने का काम करता है. 13 साल पहले पीड़ित की शादी से हुई थी और दोनों के 4 बच्चे भी हैं. पीड़ित का आरोप है, उसकी पत्नी का मोहल्ले में ही रहने वाले एक युवक से प्रेम-प्रसंग है. पत्नी उससे दिन भर फोन पर बातें भी करती है. पीड़ित ने बताया कि "जब मैं उसे ऐसा करने से रोकता हूं, तो उसका आशिक मेरे साथ मारपीट करता है. पत्नी के आशिक ने एक दिन पहले ही सब्बल ( लोहे का नुकीला रॉड) से मारपीट की है."
ये भी पढ़ें: |