मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेरी पत्नी और उसके आशिक से जान का खतरा, पीड़ित पति की गुहार, मुझे बचा लो साहब - Chhatarpur Wife beats husband - CHHATARPUR WIFE BEATS HUSBAND

छतरपुर में पत्नी और उसके प्रेमी से परेशान होकर युवक ने थाने में आवेदन दिया है. युवक ने बताया कि पत्नी और उसके प्रेमी मारपीट करते हैं, जिससे उसके जान को खतरा है.

CHHATARPUR WIFE BEATS HUSBAND
पत्नी और उसके आशिक से पीड़ित पति ने थाने में दिया आवेदन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 22, 2024, 11:01 PM IST

छतरपुर: सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पत्नी और सास के खिलाफ प्रताड़ित करने का आवेदन दिया है. युवक ने बताया कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर मारपीट करती है. इसमें पत्नी की मां यानि की सास भी दोनों का साथ देती है. जिससे परेशान युवक ने अपनी पत्नी और सास के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर करती है मारपीट (ETV Bharat)

प्रेमी संग मिलकर पत्नी करती है मारपीट

पीड़ित सिद्ध गोपाल छतरपुर नगर पालिका में गाड़ी चलाने का काम करता है. 13 साल पहले पीड़ित की शादी से हुई थी और दोनों के 4 बच्चे भी हैं. पीड़ित का आरोप है, उसकी पत्नी का मोहल्ले में ही रहने वाले एक युवक से प्रेम-प्रसंग है. पत्नी उससे दिन भर फोन पर बातें भी करती है. पीड़ित ने बताया कि "जब मैं उसे ऐसा करने से रोकता हूं, तो उसका आशिक मेरे साथ मारपीट करता है. पत्नी के आशिक ने एक दिन पहले ही सब्बल ( लोहे का नुकीला रॉड) से मारपीट की है."

ये भी पढ़ें:

मायके वाले मुझे और पति को जान से मारने की धमकी दे रहे, पुलिस बोली उठवा लेंगे', युवती ने SP से मांगी सुरक्षा

पत्नी को पति के अफेयर की लगी भनक, तो पति ने प्रेमिका के साथ उठाया ये खतरनाक कदम

'पत्नी के आशिक से जान का खतरा'

पीड़ित ने बताया की उसकी पत्नी गांव में किराना की दुकान चलाती है. शादी के 13 साल तक सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन पिछले 2 माह से पत्नी मोहल्ले के एक युवक के संपर्क में आ गई. इसके बाद वह उसके साथ मिलकर मारपीट करती है. इसको लेकर युवक ने सिविल लाइन थाना में आवेदन देते हुए पुलिस से गुहार लगाया है कि "मुझे मेरी पत्नी और उसके आशिक से जान का खतरा है, मुझे बचा लो साहब."

ABOUT THE AUTHOR

...view details