मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बागेश्वर धाम में शर्मनाक हरकत, दर्शन करने आई महिलाओं के साथ बाइक सवारों ने कर दिया कांड - Women Molested Bageshwar Dham

छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम में दो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है. दोनों पीड़िताओं ने एसपी ऑफिस में शिकायती आवेदन दिया है.

WOMEN MOLESTED BAGESHWAR DHAM
बागेश्वर धाम में महिलाओं से छेड़छाड़ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 19, 2024, 8:36 AM IST

छतरपुर: बागेश्वर धाम में उत्तर प्रदेश की दो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. महिलाओं ने एसपी ऑफिस पहुंच कर एक शिकायती आवेदन देते हुए कार्यवाही की मांग की है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिलाएं बागेश्वर में धाम दर्शन के लिए आई थीं. जाते वक्त रास्ते में बाइक सवार कुछ लोगों ने उनके साथ अभद्रता करते हुए छेड़छाड़ कर दी. जिसके बाद महिलाएं स्थानीय थाने पहुंची, लेकिन कार्यवाही न होने पर महिलाओं ने एसपी ऑफिस पहुंच कर शिकायती आवेदन दिया है. SHAMEFUL INCIDENT BAGESHWAR DHAM

छतरपुर एसपी अगम जैन (ETV Bharat)

बाइक सवार बदमाशों ने की छेड़छाड़
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बागेश्वर धाम में शर्मनाक घटना हुई है. यह घटना मंगलवार 16 जुलाई की है. महिलाओं के मुताबिक, ''वह उत्तर प्रदेश से बागेश्वर धाम में दर्शन करने के लिए आई थीं. यहां से वापसी के वक्त कुछ बाइक सवारों ने उनके साथ अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ की. जब हमने विरोध किया तो बदमाश मौके से भाग गए.'' इस मामले को एसपी अगम जैन ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वसन दिया है.

Also Read:

बागेश्वर धाम में महिला की संदिग्ध मौत से हड़कंप, महाराष्ट्र से पहुंची थी दर्शन करने - Woman died in Bageshwar Dham

बुरहानपुर में नाबालिग की फोटो से छेड़छाड़, आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज - Burhanpur minors photo Tampering

मोबाइल नंबर नहीं देने पर आईटी छात्रा को तेजाब फेंकने की धमकी, पिता से की मारपीट, आरोपियों के खिलाफ हिंदू संगठन उतरे

एसपी अगम जैन ने दिए जांच के आदेश
मामले की जानकारी देते हुए एसपी अगम जैन ने बताया कि, ''दो महिलाओं के द्वारा आवेदन दिया गया है. आवेदन की जांच की जा रही है. मामले में बागेश्वर धाम के चौकी प्रभारी एवं एसडीओपी को जांच सौंपी गई है. जल्द ही कार्यवाही की जाएगी.'' एसपी ने बताया ''चूंकि महिलाएं दूसरे जिले की हैं और आवेदन देने के बाद से उनसे संपर्क साधा जा रहा है, जल्द ही उसमें कार्यवाही की जाएगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details