छतरपुर: सिक्किम के प्रणामी संप्रदाय की एक टोली बागेश्वर धाम पहुंची. टोली के सभी सदस्य प्रथम बार बागेश्वर धाम पहुंचे हैं. सिक्किम से आए हुए सभी सदस्यों ने बागेश्वर सरकार को आज तक सिर्फ सोशल मीडिया के माध्यम से ही देखा था. रविवार को सभी ने धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और सिक्किम में भी बागेश्वर मंडल बनाने का उनसे आग्रह किया. साथ ही बागेश्वर सरकार से सिक्किम आने का अनुरोध किया. वहीं पंडित धीरेंद्र ने सभी को कन्या विवाह में आने का निमंत्रण दिया.
सिक्किम से आए भक्त पहुंचे बागेश्वर धाम
बुंदेलखंड के बागेश्वर धाम में दुनिया भर की जानी मानी हस्तियों के साथ आम लोग अपनी मनोकामना मांगने आते हैं. मान्यता है कि जो भी लोग सच्ची भक्ति श्रद्धा से बाबा बागेश्वर के धाम में मनोकामना मांगता है, उसकी मनोकामना पूरी होती है. सिक्किम के प्रणामी संप्रदाय की एक टोली बागेश्वर धाम पहुंची. टोली के सभी सदस्यों ने मंदिर में पूजा अर्चना कर मनोकामना मांगी. इसके बाद उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री का आशीर्वाद लिया.