छतरपुर(एमपी). मामला छतरपुर जिले के बमनौरा थाने के ग्राम बीरों का है. जहां रहने वाले घनश्याम पाल का गांव में ही रहने वाले राम प्रसाद प्रजापति से जमीन को लेकर विवाद था. घनश्याम और उसकी पत्नी खेत में ही बने मकान में ही रहते थे. घनश्याम जब खेत में काम कर रहा था तभी राम प्रसाद प्रजापति, सुदामा प्रजापति व वृंदावन प्रजापति आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. पति को पिटता देख पत्नी सीमा पाल आई और पति को बचाने लगी तभी राम प्रसाद प्रजापति ने सीमा के पेट में लात मार दी और मौके से फरार हो गया.
गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत
घटना के बाद सीमा के पेट में तेज दर्द शुरू हुआ और तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उसे घुवारा के स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां उसका मिसकैरिज हो गया और पेट में पल रहे 6 माह के शिशु की मौत हो गई. इसके बाद सीमा को बड़ामलहरा अस्पताल भेज दिया गया जहां से डॉक्टरों ने सीमा को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.