छतरपुर।छतरपुर पुलिस लाइन में आयोजित गरबा महोत्सव में पुलिस वालों के परिवारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. गरबा महोत्सव में कलेक्टर और एसपी परिवार के साथ पहुंचे. इसके बाद दोनों अफसरों ने झूमकर डांडिया खेला. ड्यूटी पर हमेशा बिना तनाव के तैनात रहने के उद्देश्य से छतरपुर पुलिस ने गरबा का आयोजन किया. गरबा महोत्सव में जिले के तमाम अधिकारी अपने परिवार के साथ पहुंचे. पुलिस वालों के बच्चों ने भी शानदार कला का प्रदर्शन कर सभी को हैरान कर दिया.
डांडिया महोत्सव में झूमे कलेक्टर और एसपी
शारदीय नवरात्र के चलते सप्तमी के दिन छतरपुर के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में गरबा डांडिया महोत्सव देखने लायक रहा. पुलिस परिवार की महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने इसमें भाग लिया. पुलिस 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहती है, जिससे तनाव बढ़ जाता है. इसी तनाव को खत्म कर अच्छी तरह से ड्यूटी कर सकें, इसी मकसद से पुलिस जवानों और उनके परिवार के लिए छतरपुर एसपी अगम जैन द्वारा पुलिस परिवार मिलन समारोह ओर गरबा उत्सव मनाया गया. इस आयोजन में कलेक्टर पार्थ जायसवाल, पुलिस कप्तान अगम जैन ने परिवार सहित डांडिया खेला.
ये खबरें भी पढ़ें... |