छतरपुर: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को खजुराहो के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी यहां केन बेतवा लिंक परियोजना का भूमि पूजन करेंगे. जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है. रविवार को खजुराहो सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तैयारियों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ मंत्री दिलीप अहिरवार, जिला कलेक्टर, एसपी और जिले भर के विधायक मौजूद रहे.
सांसद विष्णु दत्त शर्मा पहुंचे खजुराहो
बुंदेलखंड के किसानों के लिए वरदान साबित होने वाली केन बेतवा लिंक परियोजना का पीएम मोदी 25 दिसंबर को शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर तैयरियां की जा रही है. इसी क्रम में रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे. जहां से वह सीधे निजी होटल गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इसके बाद वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर तैयारियों के बारे में जानकारियां ली.
वीडी शर्मा ने अधिकारियों की ली बैठक (ETV Bharat) वीडी शर्मा ने अधिकारियों की ली बैठक
सांसद वीडी शर्मा खजुराहो नगर परिषद पहुंचे. जहां उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के बारे में चर्चा की और व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए. इस दौरान राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, क्षेत्रीय विधायक अरविंद पटेरिया, छतरपुर विधायक ललिता यादव, बीजावर विधायक बबलू शुक्ला सहित एसपी अगम जैन और खजुराहो सीएमओ बसंत चतुर्वेदी मौजूद रहे.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने तैयारियों का लिया जायजा
बता दें कि खजुराहो के मेला ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के कार्यकम का स्थल बनाया गया है. 25 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर ली गई है. पीएम मोदी की विमाम खजुराहो एयर पोर्ट पर उतरेगा. जहां से वह कार से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. जहां कार्यकर्ता और संबंधित व्यक्ति उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास करेंगे. वहीं कलेक्टर पार्थ जैसवालने कहा कि "कार्यक्रम की तैयारियां जारी हैं. जिसका जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया है."