छतरपुर।जिले के मोराहा गोलीकांड में लगातार नया मोड़ आ रहा है. दुष्कर्म और हत्या के मामले में फरार इनामी आरोपी ने वारदात के एक दिन बाद 8 अक्टूबर को पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. कुछ देर बाद आरोपी ने जान दे दी. बता दें कि सिविल लाइन थाना के ग्राम मोराहा में हत्या के आरोपी भोला अहिरवार ने फेसबुक पेज पर पोस्ट डालकर सबको हैरान कर दिया था. पोस्ट में उसने बताया कि उस पर फर्जी केस लगाया गया है. उसने लिखा कि इस समय वह सिद्ध बाबा पूछी वाले रोड पर बैठा हुआ है, उसे गिरफ्तार कर लिया जाए. पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वह नहीं मिला. अगले उसके सुसाइड करने की खबर आ गई.
दुष्कर्म के आरोपी ने पीड़िता के घर पर की थी फायरिंग
दरअसल, 7 अक्टूबर को सिविल लाइन थाने के मोरहा गांव में दिल दहलाने वाली घटना हुई थी. मामले के अनुसार रेप के मामले में राजीनामा ना करने के मामले में भोला अहिरवार ने घर मे घुसकर गोलीकांड किया था, इसमें एक बुजुर्ग को मौत हुई थी. पीड़ित और उसका चाचा घायल हुए थे. आरोपी पर DIG ललित शाक्यवार ने 20 हजार का इनाम घोषित किया. SP अगम जैन द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए SIT टीम का गठन कर दिया गया लेकिन कोई सफलता हाथ नही लगीं.
ALSO READ : |