छतरपुर: जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में 3 दिनों से लापता छात्रा का शव कुएं में मिला. मृतका 21 फरवरी की सुबह घर से लापता हुई थी. घर वालों ने तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था, जिसके बाद कोतवाली थाना में छात्रा की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. वहीं, सोमवार को छात्रा का शव कुएं से मिलने के बाद सनसनी फैल गई.
डिप्रेशन में थी छात्रा
दरअसल, टोरिया मोहल्ले में रहने वाली तिलक वर्मा (26) का शव कुएं से बरामद हुआ है. मृतका तिलक वर्मा की मां चंपा देवी ने कहा, " बेटी तिलक पढ़ाई में होशियार थी. वह बीएससी पास कर चुकी थी और एमपी पीएससी की प्री परीक्षा भी क्वालीफाई कर चुकी थी. लेकिन मेंस में एक पेपर बिगड़ गया था, इसके बाद वह कुछ समय से डिप्रेशन में थी. उसका जिला अस्पताल में इलाज भी कराया था."