छतरपुर:बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुरुवार रात को 8 दिवसीय विदेशी यात्रा पर रवाना हो गए हैं. यात्रा पर जाने के पहले उन्होंने भक्तों से कहा कि, ''हम छठवें कन्या विवाह का निमंत्रण देने लंदन और ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि, ''कनाडा और बंग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, उसके लिए हिंदुओं को जगाना है. भारत में तो हम लोगों को हम बचा सकते हैं, लेकिन वहां के लोगों को कैसे बचा पाएंगे. इसलिए हमने सोचा है कि ''विदेशों में रह रहे हिंदुओं को बचाना बहुत जरूरी है.''
गजब की प्रतिज्ञा ले बाबा बागेश्वर गए विदेश, लंदन-ऑस्ट्रेलिया दरबार में होगा कमाल - DHIRENDRA SHASTRI FOREIGN TOUR
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंड़ित धीरेंद्र शास्त्री ब्रिटेन और सिडनी के लिए निकले. जाने से पहले पहले उन्होने बताया किस मकसद को लेकर पकड़ रहे फ्लाइट.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : 14 hours ago
|Updated : 6 hours ago
विदेश यात्रा पर रवाना हुए धीरेंद्र शास्त्री
देश के जाने माने कथा वाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री 8 दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना हो गए हैं. पहले वह ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. यहां उनका पांच दिन का कार्यक्रम है. उसके बाद लंदन में उनका दिव्य दरबार सजेगा. उससे पहले बाबा बागेश्वर ने दरबार में नेपाल से आए हुए परिवार का उदाहरण देते हुए कहा कि, ''यह नेपाल से आई हैं, नेपाल एक समय तक हिन्दू राष्ट्र था. लेकिन आज हाल यह है कि नेपाल हिन्दू राष्ट्र नहीं बचा है.'' इसके बाद सभी भक्तों की सामूहिक अर्जी लगाकर बागेश्वर महाराज विदेश यात्रा के लिय रवाना हो गए.
- बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने बताया "जब इंसान के पुण्य उदय होते तो क्या-क्या होता है"
- वाल्मीकि परिवार के घर अचानक पहुंचे बाबा बागेश्वर, साथ में पी चाय, हिंदू एकता का फिर दिया संदेश
ऑस्ट्रेलिया में सजेगा दिव्य दरबार
धीरेंद्र शास्त्री 14 दिसंबर से 21 दिसंबर तक लंदन और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर रहेंगे. बाबा बागेश्वर लंदन और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के लिए हरपालपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे तो भक्तों का तांता लग गया. जय श्री राम के नारों से पूरा स्टेशन गूंजने लगा. बाबा ने एक बुजुर्ग को गले लगाकर आशीर्वाद दिया. बाबा संपर्क क्रांति ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए. दिल्ली से वे ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे. ऑस्ट्रेलिया में कथा का आयोजन करेंगे. इस कथा में हजारों की संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.