मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साहब भूखा हूं मेरी मां ढूंढ दो!, भैंस का बच्चा ले SP ऑफिस आया किसान, बोला-इसे आप रखो - CHHATARPUR BUFFALO STOLEN

छतरपुर में किसान की भैंस 30 दिनों से गायब है. पडवे को गोद में लेकर किसान एसपी ऑफिस पहुंचा और भैंस ढूंढ़ने की गुहार लगाई.

CHHATARPUR BUFFALO STOLEN
छतरपुर में किसान की भैंस चोरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 12, 2025, 2:01 PM IST

Updated : Feb 12, 2025, 3:27 PM IST

छतरपुर: 'साहब मेरी मां को ढ़ूंढ़ लाओ.' शायद कुछ ऐसा ही कह रहा है बेजुबान पडवा. दरअसल छतरपुर में SP कार्यालय में उस समय लोग हैरान रह गए जब किसान अपनी गोद मे भैंस के बच्चे (पडवे) को लेकर SP साहब से न्याय मांगने पहुंच गया. किसान ने भैंस चोरी की जब आपबीती सुनाई तो SP सहित पुलिस विभाग भी हैरान रह गया. आनन-फानन में मामला दर्ज कर किसान को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया गया.

एसपी ऑफिस में अनोखा नजारा
SP कार्यालय में एक अजीबो गरीब मामला देखने को मिला. छतरपुर जिले का किसान SP अगम जैन के पास अपनी भैंस चोरी की फरियाद लेकर पहुंचा. उसकी गोद में भैंस का बच्चा था. पडवे के साथ किसान का पूरा परिवार था. किसान बीते एक माह से न्याय के लिए भटक रहा था. जब उसको सिविल लाइन थाने से न्याय नहीं मिला तो वह बेबस होकर अपनी आपबीती सुनाने छतरपुर SP के पास पहुंच गया.

स का बच्चा ले SP ऑफिस आया किसान (ETV Bharat)

30 दिन पहले हुई थी भैंस चोरी
दरअसल, छतरपुर के कर्री गांव के भैयालाल पटेल की भैंस करीब 30 दिन पहले चोरी हो गई थी. भैयालाल ने भैंस चोरी होने की रिपोर्ट थाने में भी दर्ज कराई थी. आरोप है कि शिकायत के बाद किसान लगातार पुलिस थाने के चक्कर काट रहा था लेकिन न्याय नहीं मिल रहा था. इसके बाद किसान एसपी ऑफिस पहुंचा. जब मामले की जानकारी SP अगम जैन को लगी तो SP ने किसान की बात को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर किसान की भैंस खोजने के निर्देश पुलिस को दिए.

पडवे को मार्केट से दूध खरीदकर पिला रहा किसान (ETV Bharat)

भैंस को ढ़ूंढे या पडवे को अपने पास रखे पुलिस
पीड़ित ने अपनी दर्द भरी कहानी सुनाते हुए कहा, ''मेरे भी छोटे-छोटे बच्चे हैं, उन्हें दूध पिलाऊं या इसे. मेरे पास मानवीय धर्म और आर्थिक संकट सभी एक साथ आन पड़े हैं. जिससे परेशान होकर मैं भैंस के पड़वे को एसपी साहब के पास लेकर आया हूं. इसे साहब के पास ही छोड़कर जाऊंगा, यह यहीं रहेगा, जब तक कि मेरी भैंस नहीं मिल जाती. पुलिस भैंस ढूंढकर दे नहीं तो पड़वे को अपने पास रखे.''

पडवे को पालना हो रहा मुश्किल
पीड़ित भैयालाल ने बताया कि, ''बच्चे को जन्म देने के दो दिन बाद ही उनकी भैंस चोरी हो गई. वह पडवे का पेट भरने के लिए उसे बाहर से दूध खरीदकर पिला रहा है, जिसमें काफी खर्च आ रहा है. अब उसके दूध का खर्च उठाना उसके लिए मुश्किल हो रहा है.'' भैयालाल ने आरोप लगाया कि, ''भैंस चोरी के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे, इसके बावजूद भी पुलिस ने भैंस को नहीं खोजा. इसलिए पड़वा लेकर थाने में शिकायत दर्ज करवाने आया हूं.''

भैंस का पड़वा लेकर SP ऑफिस पहुंचा किसान (ETV Bharat)

भैंस की तलाश में जुटी पुलिस
जब मामले में छतरपुर सीएसपी अमन मिश्रा से बात ही तो उनका कहना है कि, ''सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कर्री गांव के एक व्यक्ति की भैंस चोरी हो गई थी. वह उसके बच्चे की देखभाल का खर्चा नहीं उठा पा रहा था तो उसे लेकर एसपी ऑफिस आ गया. हालांकि, पुलिस भैंस की तलाश कर रही है, जिसे तलाशकर उसके हवाले कर दिया जाएगा. पुलिस टीम को भैंस को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं.''

Last Updated : Feb 12, 2025, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details