छतरपुर. मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) नेता महेंद्र गुप्ता (Mahendra Gupta) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली सिर में मारी गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही छतरपुर एसपी अमित संघी मौके पर पहुंच गए और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
कौन थे महेंद्र गुप्ता?
महेंद्र गुप्ता बीएसपी के कद्दावर नेताओं में से एक थे, 2023 के चुनाव में बीएसपी ने उन्हें बिजावर विधानसभा से अपना उम्मीदार घोषित किया था. इसके पहले वे ईशानगर के सरपंच भी रह चुके थे. महेंद्र गुप्ता पिछले कई सालों से बीएसपी के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे थे और उन्हें जिले में बसपा के सबसे कद्दावर नेताओं में गिना जाता था. 2019 के चुनाव में भी बीएसपी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया था.
विवादों से रहा है पुराना नाता
महेंद्र गुप्ता की गिनती बीएसपी के दबंग नेताओं में होती थी. गुप्ता पर कई अपराधिक मामले दर्ज रहे हैं और उनका विवादों से पुराना नाता रहा है. कई विवादों की वजह से महेंद्र गुप्ता की सुरक्षा में सरकारी सुरक्षा गार्ड्स भी तैनात रहते थे, इसके बावजू उन्हें सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई.