मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर में आग उगल रहा बोरवेल, घटना देखकर गांव वाले हुए हैरान - CHHATARPUR BOREWELL SPEWING FIRE

छतरपुर के बिजावर ब्लॉक में एक बोरवेल से अचानक आग निकलता देख गांव वाले हैरान हैं. यह बोरवेल 5 साल पुराना बताया जा रहा है.

CHHATARPUR BOREWELL SPEWING FIRE
छतरपुर में बोरवेल से निकल रही आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 5, 2025, 10:54 PM IST

Updated : Jan 5, 2025, 11:03 PM IST

छतरपुर: यहां एक बोरवेल से पानी की जगह आग निकल रही है. मामला बिजावर ब्लॉक के जैतपुर गांव का है. 5 साल पुराने बोरवेल से अचानक आग निकलने लगी तो गांव के लोग घबरा गए और प्रशासन को सूचना दी. प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी.

बोरवेल से निकल रही आग

जिले के बिजावर थाना इलाके के जैतपुर गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 5 साल पुराने बोरवेल से अचानक पानी की जगह आग निकलने लगी. इस अनोखी घटना ने न केवल गांववालों को हैरान किया बल्कि उनमें आग को लेकर दहशत का महौल भी है.

छतरपुर में आग उगल रहा बोरवेल (ETV Bharat)

कुछ साल पानी निकला फिर बंद हो गया

ग्रामीणों ने बताया कि आग उगलने यह बोरवेल पिछले कुछ सालों तक तो पानी देता रहा, लेकिन अचानक उसने पानी देना बंद कर दिया है. किसान ने ठंड के चलते बोरवेल के पास में आग तापने के लिये अलाव जलाया तो पास ही में लगे बोरवेल ने अचानक आग पकड़ ली और यह घटना पूरे गांव में फैल गई.

बिजावर ब्लॉक के जैतपुर गांव में आग उगल रहा बोरवेल (ETV Bharat)

'तकनीकी विशेषज्ञ को लिखा गया है पत्र'

बिजावर एसडीएम विजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि "घटना की सूचना जीएसआई के तकनीकी विशेषज्ञ को पत्र लिखा गया है. फिलहाल रिपोर्ट नहीं आई है. बोरवेल के नीचे मीथेन गैस हो सकती है. जांच रिपोर्ट आ जाये तब पता चलेगा आखिर बोरवेल के नीचे कौन सी गैस है और आग कैसे निकल रही है. घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. आग की वजह का पता लगाने के लिए भोपाल से विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया है."

Last Updated : Jan 5, 2025, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details