मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बागेश्वर सरकार ने छुड़ाए चौके-छक्के, विधायक को किया बोल्ड, थानेदार का लपका कैच - DHIRENDRA SHASTRI PLAY CRICKET

बागेश्वर सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने विधायकों और पुलिसकर्मियों के साथ क्रिकेट खेला. धीरेंद्र शास्त्री ने जमकर चौके-छक्के लगाए.

DHIRENDRA SHASTRI PLAY CRICKET
बागेश्वर सरकार ने खेला क्रिकेट (BAGESHWAR SARKAR X Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 8:35 PM IST

छतरपुर: देश के जाने माने कथावाचक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं. कभी बयानबाजी तो कभी अपने अनोखे अंदाज को लेकर वे जाने जाते हैं. इस बार बागेश्वर सरकार का नया रूप सामने आया है. जहां वे धोती कुर्ते में क्रिकेट खेलते नजर आए. अपने बयानों के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने क्रिकेट की पिच पर छक्के उड़ाए, इतना नहीं उन्होंने बिजावर विधायक को बोल्ड भी किया.

धीरेंद्र शास्त्री ने खेला क्रिकेट

मध्य प्रदेश के जाने-माने कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का क्रिकेट प्रेम फिर सामने आया है, दरअसल, धीरेन्द्र शास्त्री जब फ्री होते हैं, तो क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देते हैं. इस बार उनके साथ छतरपुर जिले के बिजावार विधायक राजेश बबलू शुक्ला और राजनगर थानेदार सिद्धार्थ शर्मा सहित ट्रैफिक प्रभारी खेलते दिखाई दिए. बाबा बागेश्वर ने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी जमकर हाथ आजमाए.

बागेश्वर सरकार ने छुड़ाए चौके-छक्के (ETV Bharat)

बागेश्वर सरकार की गेंद पर बोल्ड हुए विधायक

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने विधायक को दो बार बोल्ड किया. तो वहीं थानेदार का कैच लपककर आउट किया. इतना ही नहीं विधायक की गेंद पर धीरेंद्र शास्त्री ने छक्के भी जड़ दिए. क्रिकेट की पिच पर विधायक बबलू शुक्ला भी धीरेंद्र शास्त्री की गेंद पर चौके-छक्के लगाते नजर आए. बता दें बागेश्वर सरकार जब फ्री होते हैं, तो वह क्रिकेट का लुत्फ उठाते हैं. वहीं कई बार भारतीय क्रिकेटर जब बागेश्वर धाम पहुंचते हैं, तो उनके साथ भी धीरेंद्र शास्त्री क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं.

धीरेंद्र शास्त्री ने क्रिकेट खेला (ETV Bharat)

फ्री टाइम में क्रिकेट खेलते हैं धीरेंद्र शास्त्री

मामले में बागेश्वर धाम के सेवादार अभिलाष पटेल ने बताया कि "जब महाराज के पास फ्री समय होता है, तो वे क्रिकेट का भी आनंद लेते हैं. कभी अपने सेवादारों के साथ तो कभी आने वाले भक्तों के साथ भी मनोरंजन कर उनका उत्साह वर्धन करते हैं. इस बार विधायक और पुलिस के साथ महाराज ने पिच पर खेला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details