मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भक्त की दुकान पर अचानक जाकर मिठाई-नमकीन बांटने लगे पं. धीरेंद्र शास्त्री, बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर का ये वीडियो आया सामने - Dheerendra Shastri Viral Video - DHEERENDRA SHASTRI VIRAL VIDEO

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, वे एक नाश्ता व मिठाई की दुकान पर अचानक पहुंच जाते हैं.

DHEERENDRA SHASTRI VIRAL VIDEO
धीरेंद्र शास्त्री का वायरल वीडियो

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 5, 2024, 7:13 AM IST

धीरेंद्र शास्त्री का वायरल वीडियो

छतरपुर.बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Bageshwar dham Dheerendra Shastri) अपने अलग-अलग अंदाज के लिए सुर्खियों में रहते हैं. उनके दरबार के साथ-साथ उनके अलग अंदाज और बेबाक शैली के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. कभी वे नृत्य करते नजर आते हैं, तो कभी ट्रैक्टर चलाते हुए. वहीं अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री अचानक अपने एक भक्त की दुकान पर पहुंच जाते हैं.

लोगों को प्रसाद रूप में बांटी दुकान की मिठाईयां

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अपने भक्त की दुकान पहुंचकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगों को दुकान में रखी हुई गुजिया,समोसे, मिठाई, मठरी बांट रहे हैं. मौके पर मौजूद लोग उसे प्रसाद रूप में ग्रहण भी करते हैं. इसके बाद वे दुकान संचालक के किसी परिचित से फोन पर बात करते और हंसी-मजाक करते हुए भी नजर आते हैं.

Read more-

बागेश्वरधाम में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कलाकारों के साथ झूमे, अफ्रीकन शैली में राधे-राधे गीत की धुन पर किया नृत्य

अक्सर सुर्खियों में रहते हैं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर

बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार भारत ही नहीं विदेशों में भी प्रसिद्ध है. इस दरबार में वे कथा करने के साथ-साथ लोगों की समस्याओं को भी सुनते हैं. हाल ही में उन्होंने बागेश्वरधाम में निर्धन कन्याओं का निशुल्क विवाह सम्पन्न कराया, जिसमें कई प्रसिद्ध हस्तियों ने शिरकत की. कुछ समय पहले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नृत्य करते हुए एक वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था. उनके कई बयान भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details