छतरपुर.बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Bageshwar dham Dheerendra Shastri) अपने अलग-अलग अंदाज के लिए सुर्खियों में रहते हैं. उनके दरबार के साथ-साथ उनके अलग अंदाज और बेबाक शैली के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. कभी वे नृत्य करते नजर आते हैं, तो कभी ट्रैक्टर चलाते हुए. वहीं अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री अचानक अपने एक भक्त की दुकान पर पहुंच जाते हैं.
लोगों को प्रसाद रूप में बांटी दुकान की मिठाईयां
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अपने भक्त की दुकान पहुंचकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगों को दुकान में रखी हुई गुजिया,समोसे, मिठाई, मठरी बांट रहे हैं. मौके पर मौजूद लोग उसे प्रसाद रूप में ग्रहण भी करते हैं. इसके बाद वे दुकान संचालक के किसी परिचित से फोन पर बात करते और हंसी-मजाक करते हुए भी नजर आते हैं.