मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने बताया "जब इंसान के पुण्य उदय होते तो क्या-क्या होता है" - BAGESHWAR DHAM DHIRENDRA SHASTRI

बागेश्वर धाम के पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छतरपुर में श्रीमद् भागवत कथा सुनने पहुंचे. इस दौरान भगवान व भक्त के कई प्रसंग सुनाए.

BAGESHWAR DHAM DHIRENDRA SHASTRI
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री श्रीमद् भागवत कथा सुनने पहुंचे (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 6 hours ago

छतरपुर : छतरपुर के नौगांव रोड में गैस गोदाम के पास 6 से 13 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन हो रहा है. कथा के छठे दिन बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महोत्सव में शामिल होने पहुंचे. महाराज श्रीने कहा "जब हमारे जीवन के पुण्य उदय होते हैं, तभी संतों के दर्शन और संतों का सत्संग प्राप्त होता है. ईश्वर की कृपा से गंधी परिवार के पुण्य उदय हुए, तभी उन्हें कथा श्रवण करने का लाभ मिल रहा है." महाराज श्री ने सभी कथा प्रेमियों को गीता जयंती की शुभकामनाएं दी.

श्रीमद् भागवत कथा में भगवान के साथ भक्तों के चरित्र का वर्णन

बागेश्वर महाराज ने कहा "श्रीमद् भागवत कथा में भगवान के साथ भक्तों के चरित्रों का वर्णन किया गया है, जो कथा भक्तों की महिमा का बखान करे, उससे श्रेष्ठ कोई कथा नहीं होती. पुराण हमें संदेश देते हैं कि यदि हम ईश्वर को जीवन समर्पित कर कार्य करेंगे तो हम ईश्वर के धाम को प्राप्त होंगे." रामायण की एक चौपाई से बात शुरू करते हुएधीरेंद्र शास्त्री कहा "जब हम चलकर संत के पास जाएंगे तो यह समझें कि हमारे पुण्य उदय हुए हैं और यदि संत चलकर हमारे पास आते हैं तो इसका तात्पर्य है कि भगवान की कृपा हुई है."

बागेश्वर धाम के पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भागवत कथा में (ETV BHARAT)

कथा के दौरान सियाराम बाबा को नमन किया

धीरेंद्र शास्त्रीने कहा "श्रीमद् भागवत महापुराण साक्षात ठाकुर जी का स्वरूप है." उन्होंने कथा के दौरान 116 वर्ष जीवन पूर्ण कर ब्रह्मलीन हुए खरगोन के महान संत श्री सियाराम बाबा के बारे में चर्चा की. उल्लेखनीय है कि जाने-माने व्यवसायी हरगोविंद गंधी की ओर से श्रीमद् भागवत महापुराण आयोजित कराया जा रहा है. कथा व्यास के रूप में श्री धाम वृंदावन से आए रोहित रिछारिया कथा श्रवण करा रहे हैं. इस अवसर पर बड़ी संख्या में बागेश्वर धाम शिष्य मंडल के सदस्य उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details