छतरपुर:बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की पैदल यात्रा तीसरे दिन नौगांव पहुंची. बाबा बागेश्वर का उद्देश्य है कि पिछड़ों और बिछड़ों को गले लगाकर आपसी भेदभाव मिटाना है. इस यात्रा में अपार जनसमूह चलकर सनातन हिन्दू एकता यात्रा को बल दे रहा है. बागेश्वर सरकार की तीसरे दिन की पैदल यात्रा पेप्टेक टाउन से शुरू हुई. रोज की तरह पहले राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. इसके बाद राष्ट्रगान हुआ. राष्ट्रगान के बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इस यात्रा में शामिल होने नेपाल से भी श्रद्धालु शामिल हुए.
बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में पहुंचे हजारों नेपाली, बोले-हम भी निकालेंगे ऐसी यात्रा - DHIRENDRA SHASTRI HINDU JODO YATRA
बाबा बागेश्वर की हिंदू जोड़ो यात्रा का रविवार को चौथा दिन है. यात्रा में नेपाल के भी कई श्रद्धालु शामिल होने पहुंचे.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 24, 2024, 11:35 AM IST
यात्रा के दौरान बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री यात्रा में चलने वाले लोगों व ग्रामीणों से मिलते जा रहे हैं. ग्राम सहानियां में एक आदिवासी बुजुर्ग जब महाराज से मिले, तो उनके आंसू छलकने लगे. वहीं नेपाल से आये करीब 1300 नेपाली भी बागेश्वर बाबा की यात्रा में शामिल हुए. उनका कहना है कि वे भी नेपाल में इस तरह की यात्रा निकालेंगे और जात-पात मिटाएंगे. नौगांव की पॉश कॉलोनी पेप्टेक टाउन में बाबा ने रात्रि विश्राम किया. पेप्टेक ग्रुप के डायरेक्टर नीरज चौरसिया और विनय चौरसिया द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं की गई थीं. जिसमें अस्पताल, भोजन, विश्राम, अलाव, शौच-स्नान आदि शामिल था.
- नौगांव में बाबा बागेश्वर की पदयात्रा के दौरान बड़ा हादसा, छज्जा गिरने से कई लोग घायल
- हैदराबाद के हिंदूवादी नेता टी राजा हिंदू पद यात्रा में हुए शामिल, युवाओं से की ये अपील
बुंदेली कलाकार हुए शामिल
यहां शाम 7 बजे से शुरु हुए मंचीय कार्यक्रम देर रात तक चले जिसमें बुंदेली कलाकार लखन अहिरवार एवं ग्रुप द्वारा बधाई नृत्य एवं बुंदेली गायन, सुप्रसिद्ध भजन गायक शीतल पांडे द्वारा भजन एवं हिमालय यादव एवं ग्रुप द्वारा हास्य नाटक की प्रस्तुति दी गई. इसी बीच बुंदेलखंड की उभरती हुई बाल कलाकार बिन्नू रानी ने भी अपनी बातों से लोगों को हंसाया. इसके साथ ही हनुमानगढ़ी महंत, हिंदुवादी नेता टी राजा सहित अन्य संतों ने जनता को संबोधित किया.